राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / entertainment

'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' थीम पर जयपुर में होंगे IIFA, मुंबई में शाहरुख-कार्तिक के साथ दीया कुमारी का ऐलान - IIFA

भारतीय सिनेमा जगत के प्रतिष्ठित आईफा अवार्ड्स का 25वां संस्करण इस बार जयपुर में आयोजित होगा.

बॉलीवुड कलाकार के साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी
बॉलीवुड कलाकार के साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 25, 2025, 7:23 AM IST

Updated : Jan 25, 2025, 9:35 AM IST

जयपुर/मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही जैसे सितारे जयपुर में आयोजित होने जा रहे आइफा अवॉर्ड्स का हिस्सा होंगे. राजस्थान में पहली बार हो रहे इस ग्लोबल इवेंट का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से हो रहा है. जयपुर में IIFA अवार्ड्स का आयोजन न सिर्फ राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि इसे भारतीय सिनेमा के वैश्विक आकर्षण का हिस्सा भी बनाएगा.

मुंबई में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (ETV Bharat)

मुंबई में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने IIFA अवॉर्ड्स की सिल्वर जुबली को लेकर कहा, हमारे लिए खुशी की बात है कि IIFA अवॉर्ड्स की सिल्वर जुबली जयपुर राजस्थान में मनाई जा रही है. वहां बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग भी होती है. ये बड़ा आयोजन होगा, जिससे पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा.

कार्तिक आर्यन और शाहरुख खान के साथ दीया कुमारी (ETV Bharat)

एमओयू और पर्यटन पर असर :राजस्थान सरकार और IIFA के बीच एक एमओयू साइन हुआ था. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यटन विजन को ध्यान में रखते हुए राजस्थान को एक नई पहचान देगा. उपमुख्यमंत्री ने जयपुर में IIFA के आयोजन को राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन राजस्थान के पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा अवसर है. यह आयोजन राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए माहौल तैयार करेगा.

पढ़ें.IIFA से पहले आमेर, नाहरगढ़ और जल महल का होगा विकास, केंद्र से 145 करोड़ की मंजूरी

सिल्वर जुबली थीमः 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' :IIFA का यह संस्करण 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' थीम पर आधारित होगा, जो परंपरा, उपलब्धि और उत्कृष्टता का प्रतीक है. इस बार दो दिवसीय कार्यक्रम में 8 मार्च को सोभा रियलिटी IIFA डिजिटल अवार्ड्स के तहत डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रहे क्रांतिकारी बदलावों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें भारतीय सिनेमा की उत्कृष्टता को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित होगा.

सिल्वर इज द न्यू गोल्ड थीम पर जयपुर में होंगे IIFA (ETV Bharat)
पर्यावरण संरक्षण के लिए IIFA गार्डन (ETV Bharat)

पर्यावरण संरक्षण के लिए IIFA गार्डन :IIFA ग्रीन चैलेंज के तहत सेलिब्रिटी और गेस्ट्स एक-एक पौधा लगाएंगे. राजस्थान में IIFA गार्डन का निर्माण किया जाएगा, जो पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बनेगा. इवेंट में शामिल होने आए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने IIFA की यादें साझा कीं. शाहरुख खान ने कहा कि IIFA सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की वैश्विक गूंज का प्रतीक है. जयपुर जैसे खूबसूरत शहर में इसकी सिल्वर जुबली मनाना जादू से कम नहीं. मैं राजस्थान में प्रशंसकों के साथ नई यादें बनाने के लिए उत्सुक हूं. इस बार के आईफा में कार्तिक आर्यन इवेंट के होस्ट होंगे, जबकि नोरा फतेही जयपुर में परफॉर्म करेंगी.

Last Updated : Jan 25, 2025, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details