हैदराबाद :धनुष स्टारर एक्शन ड्रामा फिलम 'रायन' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का भूचाल ला रखा है. रायन बीती 26 जुलाई को रिलीज हुई थी. रायन बॉक्स ऑफिस पर शानदार एक हफ्ता पूरा कर चुकी है. आज 3 जुलाई को फिल्म अपने 9वें दिन की रिलीज में चल रही है. वहीं, रायन ने इन आठ दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ रायन साल 2024 में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छूने वाली तीसरी फिल्म बन गई है.
रायन बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
सैकनिल्क के अनुसार, इससे पहले विजय सेतुपति की 'महाराजा' और कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 ने यह कारनामा किया था. रायन ने भारत में नेट कलेक्शन 62.97 करोड़ रुपये और 72.75 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. वहीं. फिल्म रायन महाराजा की वर्ल्डवाइड कमाई 105.69 करोड़ रु के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. रायन का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन 112 करोड़ रुपये हो गया है. ऐसे में रायन साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है.
दूसरी तरफ इंडियन 2 का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 145.53 करोड़ रुपये का रहा है. अगर रायन बॉक्स ऑफिस पर इसी तरह कमाती रही तो वो दिन दूर नहीं जब वह साल 2024 में तमिल सिनेमा का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. बता दें, रायन ने 8वें दिन 3.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
साल 2024 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्में
इंडियन 2- 147 करोड़ रुपये