मुंबई:तेलुगु सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने शनिवार को फ्रांस की राजधानी में शुरू हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस सेरेमनी में चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा भी शामिल हुईं. हालांकि राम चरण की बेटी क्लिन कारा और उनका पेट डॉग राइम इस इवेंट में शामिल नहीं हुआ. लेकिन वे फैमिली के साथ पेरिस में ही हैं. हाल ही में राम चरण ने पेरिस की सड़कों पर भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से मुलाकात की, उनके साथ उनका प्यारा दोस्त राइम भी था. अब उनके बीच हुई प्यारी सी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में राम चरण अपने पेट डॉग राइम को पकड़े हुए हैं और पेरिस की सड़कों पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से मिल रहे हैं. राइम से बातचीत करते हुए और उसे खिलाते हुए पीवी सिंधु बहुत खुश दिखाई दे रही हैं. वीडियो को राइम के इंस्टाग्राम हैंडल पर कैप्शन के साथ शेयर किया गया जिसमें लिखा था, 'अक्का आपने आज का मैच बेहतरीन खेला, शुभकामनाएं'. वहीं उपासना ने एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें पीवी सिंधु और राम चरण ओलिंपिक विलेज में साथ में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.