हैदराबाद :साउथ सिनेमा से मौजूदा साल में चार बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्में 'कल्कि-2898 एडी', 'देवरा पार्ट 1', 'गेम चेंजर' और 'पुष्पा 2 द रूल' रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में साल 2022 के बाद साल 2024 भी साउथ सिनेमा के नाम होने जा रहा है. इन चारों पैन इंडिया फिल्मों के वर्ल्डवाइड और हिंदी डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आइए जानते हैं इन सभी फिल्मों के हिंदी थिएट्रीकल राइट्स कितने में बिके हैं.
देवरा पार्ट 1
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 के हिंदी थिएट्रीकल राइट्स 45 करोड़ रुपये में बिके हैं. यानि नॉर्थ इंडिया रिलीज होने से पहले फिल्म ने 45 करोड़ का कारोबार कर लिया है. फिल्म देवरा पार्ट 1 को नॉर्थ इंडिया में करण जौहर पेश करने जा रहे हैं. यह फिल्म आगामी 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को सिवा कोराताला ने डायरेक्ट किया है.
पुष्पा 2 द रूल
इधर, साउथ सिनेमा से एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल का दुनियाभर के दर्शकों को इंतजार है. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने फिल्म के पहले पार्ट से ऐसा धमाका किया था, जिसकी गूंज दुनियाभर में गई. अब फिल्म पुष्पा 2 द रूल से एक बार फिर अल्लू अर्जुन वर्ल्डवाइड सिनेमा पर राज करने जा रहे हैं. गौरतलब है कि फिल्म पुष्पा 2 रूल के हिंदी थिएट्रीकल राइट्स 200 करोड़ रुपये में बिके हैं. वहीं, सभी भाषाओं में पुष्पा 2 द रूल की मार्केट वैल्यू 1000 करोड़ रुपये की हो गई है. ऐसा कर पुष्पा 2 द रूल ने एस.एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर को पीछे छोड़ दिया है. इस फिल्म के सभी भाषा में थिएट्रीकल राइट्स 900 करोड़ रुपये में बिके थे. बता दें, रवीना टंडन के पति और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी ने पुष्पा 2 द रूल के नॉर्थ इंडिया थिएट्रीकल राइट्स के लिए 200 करोड़ रुपये ए़डवांस दे दिए हैं.
पुष्पा ने रचा इतिहास