हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की नई एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं. इन 15 दिनों में सुकुमार की निर्देशित फिल्म ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को धूल चटाई है, वो चाहे फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस हो या वर्ल्डवाइड. 15वें दिन 'पुष्पा 2' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 और शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ दिया है और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी नेट ग्रॉसर बन गई है. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने 1500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आरआरआर को पीछे छोड़ने के बाद इसकी नजर 'बाहुबली 2' पर टिकी हुई है.
'पुष्पा 2' हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15
सैकनिल्क के मुताबिक, सुकुमार की निर्देशित 'पुष्पा 2' ने अपने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' (598 करोड़ नेट लगभग) और शाहरुख खान की 'जवान' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और हिंदी में अब तक की नंबर 1 फिल्म बन गई है. शाहरुख खान की 'जवान' 582 करोड़ नेट कलेक्शन के साथ तीसरे नंबर पर है.
5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद 'पुष्पा 2' ने दो हफ्तो के भीतर हिंदी में 618.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. इसके साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म 600 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन गई है, जो अब सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है.