दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा 2': थिएटर के बाहर मची भगदड़ में घायल बच्चे पर आया मेकर्स का रिएक्शन, बोले- हम बेहद दुखी हैं - ALLU ARJUN TEAM ON THEATRE INCIDENT

'पुष्पा 2' के प्रीमियर पर संध्या थिएटर में हुई हाथापाई की घटना पर अल्लू अर्जुन की टीम ने रिस्पॉन्स किया है.

Allu Arjun
अल्लू अर्जुन (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 5, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 3:57 PM IST

हैदराबाद: बुधवार रात अल्लू अर्जुन के 'पुष्पा द रूल' के प्रीमियर शो के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. इसमें रेवती नाम की महिला की मौत हो गई. उनका बेटा श्रीतेजा को चोट आई. अब अल्लू अर्जुन की टीम ने हाल ही में इस घटना पर प्रतिक्रिया दी. कल रात संध्या थिएटर में जो घटना हुई वह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण थी. उन्होंने बताया कि लड़के का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी टीम ने कहा कि वे परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इस संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

अललू अर्जुन की टीम करेगी मदद

अल्लू अर्जुन की टीम ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे. दूसरी ओर, बुलफाइट में घायल हुए लड़के का इलाज श्रीतेज किम्स में किया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है. यदि 78 घंटे और गुजर जाएं तो लड़के की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. फिलहाल श्रीतेज का इलाज वेंटिलेटर पर चल रहा है. दूसरी ओर, सोशल मीडिया और कई यूट्यूब चैनल झूठा प्रचार कर रहे हैं कि लड़का मर गया है जिससे परिजन फूट-फूटकर रोने लगे. कृपया ऐसी खबरें प्रसारित न करें. उन्होंने सभी से उनके साथ खड़े रहने को कहा. माइथ्री मूवी मेकर्स ने ट्विट किया, 'कल रात की स्क्रीनिंग के दौरान हुई दुखद घटना से हम बेहद दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उस परिवार और इलाज करा रहे छोटे बच्चे के साथ हैं. हम इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार हैं. गहरे दुःख के साथ, माइथ्री मूवी मेकर्स'.

क्या है मामला?

पुष्पा-2 बेनिफिट शो के लिए बुधवार रात करीब 9.30 बजे हैदराबाद के आरटीसी चौराहे के संध्या थिएटर में पहुंचे फिल्म के नायक अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और रेवती (35) नाम की महिला अपने बेटे श्रीतेज (9) के साथ गिरकर भीड़ के पैरों के बीच कुचली गईं. पुलिस ने तुरंत मां-बेटे को एक तरफ ले जाकर सीपीआर दिया. उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई वहीं बेटे की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 5, 2024, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details