मुंबई:प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने हाल ही में रेस फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त की पुष्टि की, उन्होंने बताया कि फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी. वहीं इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी जल्द की जा सकती है. रमेश तौरानी ने पुष्टि की है कि रेस 4 होगी, हालांकि नए कलाकारों के साथ. तौरानी ने यह भी कहा कि भूत पुलिस का स्पिन-ऑफ और सोल्जर के सीक्वल पर भी काम चल रहा है.
सलमान रेस 4 में होंगे या नहीं?
एक इंटरव्यू में बात करते हुए तौरानी ने कहा, 'फिल्म में कलाकार नए होंगे, मैं अभी इस पर इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता हूं. फिलहाल इस पर भी कमेंट नहीं कर सकता कि सलमान भी फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं. यह साल के आखिरी तक फ्लोर पर जाएगी. अभी यह तय नहीं है कि निर्देशन कौन करेगा'. सलमान खान ने तौरानी की फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त रेस 3 में लीड रोल प्ले किया था, जिसे कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया था. फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों में सैफ अली खान ने लीड रोल प्ले किया है. जिनका निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया है.