मुंबई: बॉलीवुड के पावरपैक कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत की. इवेंट में कपल ने ट्रेडिशनल लुक को चुना था. रणबीर ने जहां धोती-कुर्ता पहना था, तो वहीं आलिया ने ब्लू कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी. समारोह से कपल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
एक वायरल वीडियो में रणबीर और आलिया राम लला की एक झलक पाने के लिए कतार में इंतजार करते नजर आ रहे थे. भक्तों के भीड़ के बीच रणबीर आलिया को प्रोटेक्ट करते नजर आए. इतना ही नहीं. रणबीर ने अपनी पत्नी रक्षा करते हुए उनके लिए रास्ता बनाने की कोशिश करते भी नजर आए. भीड़ की वजह से आलिया थोड़ी तनाव में लग रही थी.