हैदराबाद: प्रशांत नील द्वारा निर्देशित 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. फिल्म ने भारतीय और ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म किया था. अब प्रभास की यह फिल्म जापान के सिनेमाघरों में मचाने वाली है. जी हां, आज, 5 जुलाई की प्रभास की 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' जापान के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.
शुक्रवार को होम्बले फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' का पोस्टर साझा किया है और फैंस को जानकारी दी है कि प्रभास की फिल्म जापान के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. मेकर्स जापानी भाषा में कैप्शन में लिखा, 'बगावत का तूफान आ गया है. देखें: सालार पार्ट 1 - सीजफायर अपने नजदीकी थिएटर में 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' अब पूरे जापान के सिनेमाघरों में है.'