दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: मथुरा से 'कल्कि 2898 एडी' का नया गाने का प्रोमो लॉन्च, घाट पर सजी महफिल - kalki 2898 AD - KALKI 2898 AD

Kalki 2898 AD: 'कल्कि 2898 एडी' मेकर्स ने आज, 24 जून को मथुरा से नए गाने की झलक दिखाई है. इसके लिए मेकर्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. देखें वीडियो...

kalki 2898 AD
'कल्कि 2898 एडी' (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 24, 2024, 2:29 PM IST

मुंबई: कल्कि 2898 एडी' दुनियाभर के सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. रिजील से कुछ दिन पहले मेकर्स ने आज, 24 जून को नए गाने 'थीम ऑफ कल्कि' का अनावरण किया है.

वैजयंती मूवीज ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर और वीडियो शेयर किया है, जिसमें नदी का किनारा और घाट के किनारे मंदिर दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है, 'मथुरा की सीढ़ियों पर 2898 एडी में थीम ऑफ कल्कि का अनावरण'. मेकर्स ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, 'भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में 'थीम ऑफ कल्कि' के अनावरण की झलकियां. पूरा गाना कल रिलीज होगा.'

इसके अलावा मेकर्स ने मथुरा से 'थीम ऑफ कल्कि' का प्रोमो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'मथुरा के पदचिन्हों पर 'थीम ऑफ कल्कि' के दिव्य अनावरण का गवाह बनें. पूरा गाना जल्द ही रिलीज होगा.' प्रोमो में दिग्गज एक्ट्रेस शोभना, जो फिल्म में मरियम की भूमिका निभा रही हैं, मथुरा में यमुना नदी के तट पर कई अन्य डांसर्स के साथ शास्त्रीय नृत्य करती हुई दिखाई दे रही हैं. मेकर्स ने यह भी बताया कि पूरा गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा. कल्कि 2898 एडी के संगीतकार संतोष नारायणन हैं, जबकि कृष्णकांत ने गीत लिखे हैं.

मेकर्स ने बीते शुक्रवार देर शाम को अपनी फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज किया. सभी भाषाओं को मिलाकर 44 मिलियन से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है. कल्कि 2898 एडी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. फिलहाल यह साइंस-फिक्शन 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details