हैदराबाद: पूजा हेगड़े फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. वह न सिर्फ साउथ इंडियन फिल्मों में बल्कि हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें 'मुगामुदी', 'बीस्ट', 'राधे श्याम', 'बीस्ट' और 'किसी का भाई किसी की जान' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय कौशल के लिए जाना जाता है. पूजा हेगड़े का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं.
पूजा हेगड़े अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखने में कामयाब रही हैं. अब पैपराजी के हाथ उनकी अफवाह भरी लव लाइफ की झलक मिल गई है. हाल ही में पूजा हेगड़े को अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा के साथ देखा गया. उन्हें कार में रोहन के साथ घूमते हुए कैमरे में कैद किया गया. तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.