दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पीएम मोदी देखेंगे विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट', जानें कब और कहां?

विक्रांत मैसी के फिल्मों से रिटायरमेंट के एलान के बीच पीएम मोदी उनकी 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने जाएंगे.

PM Modi to watch the sabarmati report
पीएम मोदी देखेंगे द साबरमती रिपोर्ट (ANI/ Film poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 4 hours ago

मुंबई: 12 फेल एक्टर विक्रांत मैसी ने आज 2 दिसंबर को फिल्मों से रिटायरमेंट का एलान कर दिया. वे हाल ही में साबरमती रिपोर्ट में दिखे थे. जो 15 नवंबर 2024 को रिलीज हुई. उनके रिटायरमेंट के एलान के दिन ही पीएम मोदी एक्टर की द साबरमती रिपोर्ट देखने जाएंगे. उन्होंने आज शाम ही फिल्म देखने का फैसला किया है. उनके साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी फिल्म देखेंगे.

कब और कहां फिल्म देखेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला आज शाम को बाल योगी ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. ये ऑडिटोरियम संसद भवन के परिसर में ही है. बता दें पीएम ने फिल्म रिलीज होने के बाद इसकी तारीफ भी की थी. उन्होंने ट्वीट किया था, 'बहुत बढ़िया, ये अच्छा है कि सच बाहर आ गया, वो भी आम लोगों के सामने. एक झूठी कहानी कुछ दिनों तक चल सकती है लेकिन जो सच वो आखिर बाहर आ ही जाता है.

इन फिल्मों की तारीफ भी कर चुके पीएम

इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं. 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था. जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे. इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी.

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से लिया ब्रेक

आज 2 दिसंबर 2024 को विक्रांत ने फिल्मों से ब्रेक लेने का पोस्ट कर फैंस को हैरान कर दिया. उन्होंने 2025 के बाद एक्टिंग से दूर रहने का फैसला किया है. उन्होंने लिखा- पिछले कुछ सालों का एक्सपीरियंस कमाल का रहा है. मैं आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं लेकिन अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभालू और घर वापस जाऊं, एक पति, एक बेटे और एक एक्टर के रूप में. 2025 में हम आखिरी बार मिलेंगे, जब तक समय सही ना लगे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से शुक्रिया हर चीज के लिए.

विक्रांत मैसी ने टीवी से शुरूआत कर फिल्मों में अपना सक्सेसफुल करियर बनाया. 2013 में उन्होंने रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की लूटेरा से डेब्यू किया. जिसके बाद उन्होंने गिन्नी वेड्स सनी, हसीन दिलरुबा, लव हॉस्टल और 12th फेल और फिर आई हसीन दिलरुबा जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया. साबरमती रिपोर्ट में उनके साथ राशि खन्ना ने स्क्रीन शेयर की है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details