मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'पठान' से बीते साल 2023 बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था. इसके बाद से शाहरुख खान के फैंस को 'पठान 2' का बेसब्री से इंतजार है और फैंस का इंतजार अब थोड़ा कम होने जा रहा है. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने जा रही है. इससे पहले पठान 2 से शाहरुख खान का पोस्टर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल पठान 2 का पोस्टर देख फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ चुकी है.
कैसा है पठान 2 का वायरल पोस्टर
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के एक फैन पेज ने इस पोस्टर को शेयर किया है. इस पोस्टर पर शाहरुख खान के बड़े बाल हैं और उसमें पोनीटेल बनी हुई है. वहीं, शाहरुख खान की पीठ पर गन बैंड बंधा हुआ है. पोस्टर के नीचे पठान 2 की रिलीज डेट 23 जनवरी 2026 लिखी हुई है और इसी के साथ बताया गया है कि फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल तीन भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म का डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को बताया हुआ है.
फैंस हुए खुश