हैदराबाद : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की हाल ही में फिल्म अमर सिंह चमकीला रिलीज हुई है. फिल्म में वह मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ संग लीड रोल में दिख रही हैं. दिलजीत अमर सिंह चमकीला तो परिणीति उनकी पत्नी अमरजौत का किरदार कर रही हैं. परिणीति चोपड़ा अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बोल रही हैं. वहीं, राजनीति के एक सवाल पर भी एक्ट्रेस ने बेबाक होकर अपने विचार रखे. परिणीति आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की वाइफ हैं, जो इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.
बता दें, अपने इस इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने पति के राजनीति करियर में सपोर्ट की बात बोली हैं. हालांकि शादी से पहले एक्ट्रेस कह चुकी थी, कि वह किसी राजनेता से शादी नहीं करेंगी. खैर, अब हो गई..जो होना होता है ..वो होकर ही रहता है, लेकिन अब परिणीति ने कहा है उन्हें अब राजनीति को फॉलो करना पड़ता है.
परिणीति ने कहा, मुझे राजनीति को फॉलो करना पड़ता है, लेकिन राघव बॉलीवुड को फॉलो नहीं करते हैं, भगवान और राघव जानते हैं, मैं उन्हें संकेत देनो होगा, उन्हें फिल्म के बारे में कुछ नहीं पता, वह गाने सुनते हैं, लेकिन उन्हें मेरी फिल्म और उनके गानों का कोई अता-पता नहीं हैं, इसलिए मुझे उन्हें लगातार उकसाना पड़ता है, 'जैसा तुम जानते हो वैसा ही दिखावा करो'