मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 'इश्कजादे' में अपनी पहली फिल्म से ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. उनकी आने वाली फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' है, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 12 अप्रेल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है, उसके पहले परिणीति ने फिल्म में अपने को-स्टार दिलजीत दोसांझ और फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली की तारीफ की है. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है परिणीति और दिलजीत अपनी फिल्म रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
परिणीति ने दिलजीत को बताया 'परफेक्ट'
परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस और फॉलोअर्स को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म अमर सिंह चमकीला की कुछ BTS तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने को-स्टार दिलजीत दोसांझ और निर्देशक इम्तियाज अली के लिए खूबसूरत कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, 'मैं चमकीला के लिए बहुत आभारी हूं, इम्तियाज अली सर, आपका डायरेक्शन बहुत अच्छा था. दिलजीत दोसांझ, आप शानदार सह-कलाकार थे, सेट पर हर पल खूबसूरत था, इस फिल्म की शूटिंग किसी भी अन्य फिल्म की तुलना में सबसे ऊपर है क्योंकि मुझे एक्टिंग के साथ ही गाने का मौका भी मिला. ये दो चीजें जिनको लेकर मैं सबसे ज्यादा इमोशनल हूं.