मुंबई:'चिट्ठी आयी है आयी है, चिट्ठी आयी है... जादू भरी आवाज के जादूगर और पद्म श्रीपंकज उधास अब इस दुनिया में नहीं रहे. जी हां! आवाज की झनकार के साथ लोगों के दिलों को सुकून देने वाले सिंगर ने 72 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया. पंकज उधास की रुहानी आवाज ने लोगों की दिलों पर ऐसा जादू चलाया कि आज भी उनकी गजलें चला दो तो मन बोल देता है...वाह क्या बात है. पंकज उधास के गाए गानों और गजलों की लाइब्रेरी काफी बड़ी है. तो आइए सुनते उनके गाए कुछ बेहद बेहतरीन गजल.
दिल देता है रो रो दुहाई किसी से कोई प्यार न करे...सन 1993 में महेश भट्ट द्वारा निर्देशित लव स्टोरी फिल्म है. इसमें लीड रोल पूजा भट्ट और राहुल रॉय ने प्ले किया था. फिल्म में पूजा बेदी और अवतार गिल भी अहम रोल में हैं.
अरे आहिस्ता कीजिए बातें... 'पंकज उधास का काफी पॉपुलर गजल है. इस गजल के वीडियो में समीरा रेड्डी हैं. इस गजल को श्रोताओं ने काफी पसंद किया. खास बात है कि ये गजल आशिकों की पहली पसंद भी रह चुकी हैं.