दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

7वीं कक्षा में पढ़ाया जा रहा था तमन्ना भाटिया का चैप्टर, भड़के अभिभावकों ने दर्ज कराई शिकायत - Tamannaah Bhatia - TAMANNAAH BHATIA

Lesson On Tamannaah Bhatia : बेंगलुरु के एक स्कूल में तमन्ना भाटिया का चैप्टर पढ़ाने से हंगामा मच गया है. अभिभावकों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 2:35 PM IST

हैदराबाद: तमन्ना भाटिया इंडियन सिनेमा की खूबसूरत और अपने बोल्ड सीन से चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं. तमन्ना को उनके पिछले प्रोजेक्ट लस्ट स्टोरीज में बेहद इंटीमेट सीन देते देखा गया था. अब तमन्ना एक अजीबो-गरीब किस्से से चर्चा में आई हैं. गौरतलब है कि बेंगलुरु के एक स्कूल में तमन्ना भाटिया का बुक में एक चैप्टर पढ़ाया जा रहा है. इसमें एक्ट्रेस के बारे में बताया जा रहा है.

यह मामला बेंगलुरु के हेब्बल में सिंधी हाई स्कूल का है, जहांं पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स यह सब देखकर आगबबूला हो गए हैं. अभिभावकों ने इस केस के चलते स्कूल प्रशासन के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरेंट्स को ही इसकी भनक लगी थी और स्कूल में हंगामा करने पहुंच गए.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, तमन्ना भाटिया का पाठ कक्षा 7 में पढ़ाया जा रहा था. कक्षा 7 की एक किताब में पाठ का नाम विभाजन के बाद का जीवन: सिंध में प्रवासन, समुदाय और संघर्ष. 1947 से 1962 तक से संबंधित है. वहीं, इस चैप्टर में एक्ट्रेस के बारे में बताया जा रहा था. इसमें एक्ट्रेस की बायोग्राफी पढ़ाई जा रही थी.

इस पर छात्रों के अभिवावको का कहना है कि उन्हें बच्चों को दूसरी संस्कृति से अवगत कराने से कोई आपत्ति नहीं है, हमारी शिकायत अभिनेत्री के वर्णन पर है, जो कि 7वीं कक्षा के छात्रों के लिए सही नहीं है'. बता दें, इस पूरे मामले में अभी तक तमन्ना भाटिया का कोई रिएक्शन नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details