मुंबई :कोलकाता रेप-मर्डर का मुद्दा पूरे देश में गरमा गया है. जूनियर डॉक्टर संग हैवानियत और फिर उसकी हत्या के मामले ने पूरे देश को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस मामले में एक के बाद एक बॉलीवुड स्टार्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई बॉलीवुड स्टार्स के इस पर चुप्पी तोड़ने के बाद अब करण जौहर, अनुपम खेर और कृति सेनन समेत कई स्टार्स ने इस मुद्दे पर अपना स्टैंड लिया है,
करण जौहर
करण जौहर इन दिनों मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल के चलते ऑस्ट्रेलिया में हैं. और वहां से फिल्ममेकर एक पोस्ट जारी कर लिखा है, पिछले कुछ दिनों से मैं इस हैवानियत भरे क्राइम पर अपने विचार रखने की कोशिश कर रहा था, हम इंसानों की सबसे बड़ी हार महिलाओं को सुरक्षित ना रख पाना है, क्रूरता को कैसे शब्दों में बयां कर सकते हैं, वर्ड्स मायने रखते हैं, लेकिन एक्शन और ऑथोरिटी को जागना है कि अगर न्याय नहीं हुआ तो यह हमारा अंत होगा, हमने अपनी महिलाओं को विफल कर दिया और इस विफलता का हम सभी पर प्रभाव पड़ेगा, हमारे देश में प्रत्येक महिला के लिए स्वतंत्रता एक बड़ी विडंबना ह, इससे मेरा दिल टूटा है और मैं अंदर तक हिल गया हूं.
अनुपम खेर
एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो जारी कर लिखा है, 'आवाज उठाइये, हर हालत में आवाज उठाइये, कोलकाता की डॉक्टर बच्ची के साथ जो घिनौना, रूह को हिला देने वाला और मानवता को सदा के लिए शर्मिंदा करने वाला अपराध हुआ है. उसके खिलाफ आवाज उठाइए.
कृति सेनन