मुंबई :वरुण धवन पिता बनकर बेहद खुश हैं.वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने बीती 3 जून की रात एक बेटी को जन्म दिया है. वरुण धवन ने अब अपने फैंस संग सोशल मीडिया पर आकर बताया है कि वह एक बेटी के पिता बन गए हैं. वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में एक्टर ने अपनी बेटी की जन्मतिथि बताई है. वरुण धवन के गुडन्यूज पोस्ट पर अब फैंस और सेलेब्स की बधाईयों का तांता लग चुका है. इसमें प्रियंका चोपड़ा से परिणीति समेत की बॉलीवुड स्टार्स ने वरुण और उनकी पत्नी को पहले बेबी के लिए बधाई भेजी हैं.
वरुण धवन का गुडन्यूज पोस्ट
इस पोस्ट मे लिखा है, ये लो हमारी बेबी, बेबी धवन, 3 जून 2024, प्राउड पेरेंट्स नताशा और वरुण, दलाल और धवन परिवार बेहद खुश है, आप सभी की विशेज के लिए धन्यवाद, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे'. अब वरुण धवन के गुडन्यूज पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स की बधाईयों के तांता लग चुका है.
सेलेब्स दे रहे बधाई
वरुण धवन की को-स्टार सामंथा रुथ प्रभु ने बधाई देते हुए लिखा है, सबसे बढ़िया खबर, आप दोनों के बधाई'. वहीं, प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा, नुसरत भरूचा, नेहा शर्मा, रकुल प्रीत सिंह, सिंगर अरमान मलिक, एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, बिपाशा बसु, नील नितिन मुकेश, सोफी चौधरी, चित्रांग्दा सिंह और ईशा गुप्ता समेत कई स्टार्स ने बधाई भेजी हैं.