हैदराबाद: इस हफ्ते ओटीटी पर लाइनअप में कई सारे मनोरंजक थ्रिलर, दिल को छू लेने वाले ड्रामा और देखने लायक सीरीज आने वाली हैं, जिसमें आपको क्राइम थ्रिलर, एक्शन ड्रामा, कॉमेडी सीरीज और पुरानी यादों को ताजा करने वाली कहानियां देखने को मिलेंगी. इस हफ्ते डिजिटल स्क्रीन पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं, आइए जानते हैं.
'क्राइम बीट'
'क्राइम बीट' इस शुक्रवार को ओटीटी पर सबसे बेहतरीन स्ट्रीमिंग में से एक है, जो क्राइम थ्रिलर के दीवानों को पसंद जरूर आएगी. जी5 पर स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज में साकिब सलीम, सबा आजाद, साईं ताम्हणकर, राहुल भट्ट और आदिनाथ कोठारे हैं. यह एक छोटे-मोटे क्राइम जर्नलिस्ट की कहानी है, जो अपना नाम बनाना चाहता है. उसकी किस्मत एक बुरा मोड़ ले लेती है. 'क्राइम बीट' का प्रीमियर 21 फरवरी से जी5 पर हो रहा है.
'डाकू महाराज'
नंदमुरी बालकृष्ण की नई फिल्म 'डाकू महाराज' इसी साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और उर्वशी रौतेला की मुख्य भूमिकाओं वाली इस तेलुगू ब्लॉकबस्टर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और अब ओटीटी पर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है. फिल्म में एक्टर सोशल वर्कर बनकर लोगों को न्याय दिलाने की बात करता है. आप 'डाकू महाराज' को इस शुक्रवार, 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'CID' सीजन 2
भारत के सबसे मशहूर शो में से एक CID अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई है. यह अपने दूसरे सीजन के साथ लौटा है. शो के 18 एपिसोड शुक्रवार, 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होंगे. उसके बाद 22 फरवरी से हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे नए एपिसोड प्रसारित होंगे. यह शो हमेशा की तरह सोनी टीवी और सोनी लिव पर देखने के लिए उपलब्ध होंगे.
'जिद्दी गर्ल्स'
'जिद्दी गर्ल्स' एक सीरीज है, जो दिल्ली के एक ऑल-गर्ल्स कॉलेज, मटिल्डा हाउस में पहले साल की 5 लड़कियों और उनकी नई प्रिंसिपल की जर्नी को दिखाता है. यह सीरीज फीमेल फ्रेंडशिप, विचारधाराओं के टकराव और अपनी पहचान की खोज की बात करती है. यह सीरीज 27 फरवरी से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी.