दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

97वें ऑस्कर अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुई गुनीत मोंगा की 'अनुजा', जानें इसके बारे में सबकुछ - OSCARS SHORTLIST 2025

गुनीत मोंगा कपूर की 'अनुजा' ने 97वें ऑस्कर अवॉर्ड की शॉर्टलिस्ट में शामिल हो गई. 'अनुजा' टीम को हर तरफ से बधाईयां मिल रही है.

Anuja
'अनुजा' (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 18, 2024, 2:03 PM IST

Updated : Dec 18, 2024, 5:21 PM IST

हैदराबाद: किरण राव की फिल्म लापता लेडीज भले ही ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन एक फिल्म भारत की उम्मीद की किरण बनी हुई है. ऑस्कर 2025 के लिए एक बार फिर गुनीत मोंगा कपूर की शार्ट फिल्म को चुना गया है. जी हां, उनकी शार्ट फिल्म 'अनुजा' को ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस लिस्ट में जगह बनाने के लिए पूरी टीम खुशी से झूम उठी है.

गुनीत मोंगा कपूर की लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' ने 97वें ऑस्कर अवॉर्ड की शॉर्टलिस्ट में जगह बना ली है. अब, यह 2025 के ऑस्कर के लिए एक मजबूत दावेदार बन गई है. अनुजा मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी ये खुशी अपने फैंस के साथ साझा की है. उन्होंने अनुजा का पोस्टर और ऑस्कर शॉर्टलिस्ट 2025 शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'अविश्वसनीय सम्मान. अनुजा को 2025 के ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म'.

'अनुजा' को बेस्ट लाइव-एक्शन शार्ट फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है. 'अनुजा', गुनीत मोंगा के लिए यह तीसरी ऑस्कर रिकॉग्नाइज शार्ट फिल्म है. इससे पहले 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' और 'पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस' के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है. अगर 'अनुजा' ऑस्कर जीतती है तो यह गुनीत का हैट्रिक ऑस्कर अवॉर्ड होगा.

अनुजा के अलावा, ऑस्कर 2025 के लिए दूसरी लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्में भी चुनी गई है. इन शॉर्ट फिल्मों का नाम है-

  • क्लोडाघ
  • द कॉम्पेट्रिएट
  • क्रस्ट
  • डोवकोट
  • एज ऑफ स्पेस
  • द आइसक्रीम मैन
  • आई एम नॉट ए रोबोट
  • द लास्ट रेंजर
  • ए लाइन
  • द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट
  • द मास्टरपीस
  • एन ऑरेंज फ्रॉम जाफा
  • पेरिस 70
  • रूम टेकन

'अनुजा' के बारे में
'अनुजा' में नागेश भोंसले,गुलशन वालिया, सजदा पठा और अनन्या शानबाग प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस शार्ट फिल्म में बाल श्रम की झलक दिखाई गई है. नई दिल्ली की दुनिया पर आधारित अनुजा एक नौ साल की छोटी बच्ची, जो काफी टैलेंटेड होती है, पर आधारित है. उसे अपनी बहन के साथ शिक्षा और फैक्ट्री में काम करने में से किसी एक को चुनना होता है. यह फैसला उसके भविष्य को निर्धारित करता है. फिल्म को डायरेक्ट एडम जे. ग्रेव्स ने किया है. वहीं, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर गुनीत मोंगा ने इस फिल्म में काम किया है.

ऑस्कर 2025
ऑस्कर 2025 के लिए 23 कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें से 10 कैटेगरी का खुलासा हुई है. इन कैटेगरी के नॉमिनेशन के लिए वोटिंग 8 जनवरी को शुरू होगा और 12 जनवरी को समाप्त होगा. नॉमिनेशनल का खुलासा 17 जनवरी को की जाएगी. ऑस्कर 2025 का आयोजन 2 मार्च को होगा. कॉनन ओ'ब्रायन इस ग्रैंड इवेंट को होस्ट करेंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 18, 2024, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details