दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऑस्कर 2025 में 'लापता लेडीज' की जगह इस फिल्म को मिली जगह, खुशी से झुम उठीं मूवी की हीरोइन - OSCARS 2025

ऑस्कर शॉर्टलिस्ट 2025 के लिए 'लापता लेडीज' की जगह 'संतोष' को चुना गया है. इस पर फिल्म की हीरोइन शहाना गोस्वामी की रिएक्शन आया है.

Santosh-Laapataa Ladies
'संतोष' -'लापता लेडीज' (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 6 hours ago

Updated : 1 hours ago

हैदराबाद: ऑस्कर 2025 की शॉर्टलिस्ट जारी हो गया है. इस लिस्ट से आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'लापता लेडीज' बाहर हो गई है. इस फिल्म की जगह यूनाइटेड किंगडम हिंदी फिल्म 'संतोष' को चुना गया है. उत्तर भारत के ग्रामीण इलाकों पर बनी हिंदी भाषा की इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन फिल्म 'संतोष' को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नामांकन मिला है. इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए, फिल्म की हीरोइन शहाना गोस्वामी ने अपनी खुशी जाहिर की है.

बुधवार तड़के शहाना गोस्वामी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया और अपने फैंस को बताया कि उनकी थ्रिलर ड्रामा 'संतोष' को ऑस्कर 2025 के लिए शार्टलिस्ट किया गया है. उन्होंने ऑस्कर शॉर्टलिस्ट 2025 का स्क्रीनशॉर्ट साझा किया है.

शहाना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'हमारी फिल्म संतोष को मिली इस छोटी सी पहचान के लिए टीम और खास तौर पर हमारी राइटर और डायरेक्टर संध्या सूरी को बहुत खुशी है. 85 फिल्मों में से शॉर्टलिस्ट होना बड़ी बात है. इसे पसंद करने वाले, इसे सपोर्ट करने वाले और इसके लिए वोट करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद'. इस गुड न्यूज पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा खुशी जाहिर किया है और कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा 'वोहो' लिखा है. एक यूजर ने लिखा है, 'मुबारक मुबारक- आपको और संध्या को और फिल्म मेकर्स की पूरी टीम को शाबाशी'.

'लापता लेडीज' बनाम 'संतोष'
यूनाइटेड किंगडम की हिंदी भाषा वाली 'संतोष' को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. इस कैटेगरी में आमिर खान के प्रोडक्शन वाली फिल्म 'लापता लेडीज' भी थी. इस कैटेगरी में अपना स्थान बनाने के लिए दोनों फिल्में एक-दूसरे को टक्कर दे रही थी. फाइनली, संध्या सूरी की निर्देशित फिल्म इस रेस में 'लापता लेडीज' को पीछे छोड़ अपनी जगह बनाने में कामयाब रही.

संतोष की कहानी
संध्या सूरी की निर्देशित फिल्म संतोष (शहाना गोस्वामी) के इर्द-गिर्द घूमती है. संतोष के पति की मौत हो जाती है. चूंकि संतोष का पति एक पुलिस कांस्टेबल होता है, इसलिए संतोष को आश्रित कोटा की वजह से उसके पति की नौकरी मिलती है. फिल्म में दिखाया गया है कि जब निचली जाति की एक नाबालिग लड़की की हत्या होती है, तो संतोष नारीवादी इंस्पेक्टर शर्मा (सुनीता राजवार) के साथ जांच का हिस्सा बन जाती है. इस दौरान वह काफी सारी भावना से गुजरती है.

बता दें कि संतोष को इस साल की शुरुआत में इस फिल्म का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और इसे सकारात्मक समीक्षा मिली थी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : 1 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details