हैदराबाद: ऑस्कर 2025 की शॉर्टलिस्ट जारी हो गया है. इस लिस्ट से आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'लापता लेडीज' बाहर हो गई है. इस फिल्म की जगह यूनाइटेड किंगडम हिंदी फिल्म 'संतोष' को चुना गया है. उत्तर भारत के ग्रामीण इलाकों पर बनी हिंदी भाषा की इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन फिल्म 'संतोष' को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नामांकन मिला है. इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए, फिल्म की हीरोइन शहाना गोस्वामी ने अपनी खुशी जाहिर की है.
बुधवार तड़के शहाना गोस्वामी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया और अपने फैंस को बताया कि उनकी थ्रिलर ड्रामा 'संतोष' को ऑस्कर 2025 के लिए शार्टलिस्ट किया गया है. उन्होंने ऑस्कर शॉर्टलिस्ट 2025 का स्क्रीनशॉर्ट साझा किया है.
शहाना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'हमारी फिल्म संतोष को मिली इस छोटी सी पहचान के लिए टीम और खास तौर पर हमारी राइटर और डायरेक्टर संध्या सूरी को बहुत खुशी है. 85 फिल्मों में से शॉर्टलिस्ट होना बड़ी बात है. इसे पसंद करने वाले, इसे सपोर्ट करने वाले और इसके लिए वोट करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद'. इस गुड न्यूज पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा खुशी जाहिर किया है और कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा 'वोहो' लिखा है. एक यूजर ने लिखा है, 'मुबारक मुबारक- आपको और संध्या को और फिल्म मेकर्स की पूरी टीम को शाबाशी'.