हैदराबाद : 96वें अकेडमी अवार्ड्स 2024 (ऑस्कर) के लिए आज 23 जनवरी को नॉमिनेशन होने वाले हैं. इस साल गोल्डन ग्लोब्स और क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड्स में बाजी मारने वाली हॉलीवुड फिल्में ओपेनहाइमर, बार्बी, किलर्स ऑफ द फ्लॉवर्स मून फिर छाने वाली हैं. अगर आप भी 96वें ऑस्कर नॉमिनेशन के लाइव प्रसारण से जुड़ना चाहते हैं, तो इस पर खबर में आपको सारी जानकारी मिलेगी.
भारत में कब और कहां देख सकेंगे लाइव?
बता दें, मंगलवार 23 जनवरी की सुबह 8.30 (ET) अमेरिका के लॉस एंजिलेस स्थित अकेडमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर से लाइव नॉमिनेशन का एलान होगा. वहीं, भारत में इसका इसका प्रसारण आज (23 जनवरी) शाम 7 बजे (IST) से होगा. 96वें ऑस्कर अवार्ड्स के नॉमिनेशन का लाइव प्रसारण Oscar.com, Oscars.org, और the Academy’s digital platforms जैसे ABC पर भी देख सकेंगे.
कब होगा ऑस्कर 2024 के विजेताओं का एलान ?
इस बार सभी 23 कैटेगरी में जैजी बीट्ज और जैक क्वैड नॉमिनेशन का एलान करेंगे. पिछली बार रिज अहमद और एलीसन विलिय्म्स ने इसका एलान किया था. वहीं, 96वें अकेडमी अवार्ड्स को एक बार फिर जिम्मी किमेल होस्ट करेंगे. अमेरिका में ऑस्कर अवार्ड्स का प्रसारण 10 मार्च (रविवार) को शाम 7 बजे होगा और वहीं भारत में इसे सोमवार (11 मार्च) की सुबह 5.30 बजे से देखा जाएगा.
किन फिल्मों और एक्टर्स का होगा जलवा?
बता दें, इस साल ऑस्कर अवार्ड्स में बीते साल रिलीज हुई फिल्में ओपेनहाइमर, बार्बी, किलर्स ऑफ द फ्लावर्स, पुअर थिंग्स और द होल्डोवर्स का सिक्का चलने वाला है. वहीं, फिल्में एनाटॉमी ऑफ ए फॉल, मेस्ट्रो, द जोन ऑफ इंस्टरेस्ट, पास्ट लाइव्स और अमेरिकी फिक्शन भी बड़ी फिल्मों को कई कैटेगरी में कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी. एक्टर्स की बात करें तो इस साल क्रिस्टोफर नोलन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ओपेनहाइमर के लीड एक्टर किलियन मर्फी, लीड एक्ट्रेस एमा स्टोन, सपोर्टिंग एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर और द वाइन रॉय रैंडोल्फ जैसे स्टार्स ऑस्कर घर ले जा सकते हैं.