हैदराबाद :कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में अब पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए दो मेडल लाने वालीं महिला निशानेबाज खिलाड़ी मनु भाकर अब अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने जा रही हैं. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे. मनु के साथ-साथ पहलवान अमन सहरावत ने भी मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. अब यह दोनों स्टार खिलाड़ी केबीसी 16 में नजर आने वाले हैं.
केबीसी 16 की शान बढ़ाएंगे खिलाड़ी
मनु भाकर और अमन सहरावत को केबीसी 16 के सेट पर स्पॉट किया गया है. अमन ब्लैक सूट में डैपर लुक में नजर आए. वहीं, मनु भाकर साड़ी पहन देसी लुक में केबीसी 16 के सेट पर पहुंचीं. मनु भाकर को क्रीम रंग की फ्लोरल साड़ी में स्पॉट किया गया है. वहीं, केबीसी 16 में मनु भाकर अपना ब्रॉन्ज मेडल लेकर पहुंची है. बता दें, मनु भाकर और अमन सहरावत वाला एपिसोड टीचर्स डे की रात 5 सितंबर को ऑन एयर होने जा रहा है.
मनु भाकर ने रचा है इतिहास
बता दें, मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीकर भारत के लिए इतिहास रचने का काम किया है. मनु और उनके पार्टनर सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.