दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

केबीसी 16 पहुंचीं डबल मेडलिस्ट मनु भाकर और पहलवान अमन सहरावत, इस दिन ऑन एयर होगा शो - KBC 16 Manu Bhaker - KBC 16 MANU BHAKER

KBC 16 and Manu Bhaker : कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में पेरिस ओलंपिक 2024 में दो मेडल जीतने वालीं निशानेबाज मनु भाकर और पहलवान अमन सहरावत आ रहे हैं. केबीसी 16 के सेट से दोनों की झलक सामने आई है.

KBC 16 Olympic medalists Manu Bhaker
मनुभाकर केबीसी 16 (Show Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 30, 2024, 9:44 AM IST

हैदराबाद :कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में अब पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए दो मेडल लाने वालीं महिला निशानेबाज खिलाड़ी मनु भाकर अब अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने जा रही हैं. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे. मनु के साथ-साथ पहलवान अमन सहरावत ने भी मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. अब यह दोनों स्टार खिलाड़ी केबीसी 16 में नजर आने वाले हैं.

केबीसी 16 की शान बढ़ाएंगे खिलाड़ी

मनु भाकर और अमन सहरावत को केबीसी 16 के सेट पर स्पॉट किया गया है. अमन ब्लैक सूट में डैपर लुक में नजर आए. वहीं, मनु भाकर साड़ी पहन देसी लुक में केबीसी 16 के सेट पर पहुंचीं. मनु भाकर को क्रीम रंग की फ्लोरल साड़ी में स्पॉट किया गया है. वहीं, केबीसी 16 में मनु भाकर अपना ब्रॉन्ज मेडल लेकर पहुंची है. बता दें, मनु भाकर और अमन सहरावत वाला एपिसोड टीचर्स डे की रात 5 सितंबर को ऑन एयर होने जा रहा है.

मनु भाकर ने रचा है इतिहास

बता दें, मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीकर भारत के लिए इतिहास रचने का काम किया है. मनु और उनके पार्टनर सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

अमिताभ बच्चन को याद आए संघर्ष के दिन

बात करें अमिताभ बच्चन की तो बता दें, इन दिनों वह फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज के बाद कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने केबीसी में बताया कि वह संघर्ष के दिनों में कोलाकाता में काम करने गए थे और वहां एक रूम में 10 लोग थे और 2 बेड जिस पर वे सभी सोते थे.

ये भी पढे़ं : केबीसी 16 का पहला कंटेस्टेंट 'महाभारत' से जुड़े इस सवाल का नहीं दे सका जवाब, आप जानते हैं उत्तर? - KBC 16


कुंवारी लड़की को बताया बोझ, अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 के इस कंटेस्टेंट की ली जमकर क्लास - KBC 16


ABOUT THE AUTHOR

...view details