मुंबई:पॉपुलर सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट 'ओल्ड मनी' के लिए काफी एक्साइडेट हैं. इस प्रोजेक्ट में बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर सलमान खान और संजय दत्त एक साथ नजर आएंगे. आज, सुपरस्टार सलमान खान 'ओल्ड मनी' का टीजर जारी किया है. साथी इसके रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
6 अगस्त को दबंग स्टार सलमान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'ओल्ड मनी' का टीजर जारी किया है. टीजर में में रैपर एपी ढिल्लन भी नजर आ रहे हैं. इस गाने में बॉलीवुड के संजू बाबा उर्फ संजय दत्त भी हैं, लेकिन टीजर में उनकी झलक नहीं दिखाई गई है. सलमान खान ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ओल्ड मनी 9 अगस्त को आउट होगा.'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'ओल्ड मनी' सिर्फ एक गाना नहीं है. यह घटना पर आधारित है, जिसमें एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेगी. यह एक हाई-ऑक्टेन म्यूजिक सॉन्ग साबित हो सकता है. फैंस इस कोलैबोरेशन को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. रैपर और सुपरस्टार से सजा यह सॉन्ग 9 अगस्त को रिलीज होने वाला है.