हैदराबाद:भारत के साथ ही दुनियाभर के लोगों को अपने डांस का दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कुछ साल पहले नोरा महज 5 हजार रुपये लेकर कनाडा से भारत आई थीं और आज वे करोड़ों की मालकिन है. लेकिन ये सफर उतना भी आसान नहीं रहा जितना ऊपर से दिखता है. नोरा को अपना सपना पूरा करने के लिए सिर्फ फाइनेंशियली ही नहीं मेंटली भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा है.
मां-बाप थे उनके सपने के खिलाफ
बता दें नोरा एक मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और रूढ़ीवादी सोच के चलते उनके मां-बाप को उनका डांस करना पसंद नहीं था. यहां तक कि डांस के इस जुनून को लेकर नोरा की मां ने उनकी पिटाई भी कर दी थी. लेकिन फिर भी नोरा ने अपनी जिद नहीं छोड़ी और वे छुपकर प्रेक्टिस करती थीं. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर वे इंडिया आ गईं.
भारत में किया स्ट्रगल
भारत आना नोरा के लिए उतना भी आसान नहीं था वे सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर कनाडा से भारत आई थीं. जिसके बाद उन्होंने यहां 10 लड़कियों के साथ फ्लैट शेयर किया. नोरा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पैसों की तंगी के चलते कई दिन अंडा, ब्रेड और दूध पीकर बिताए हैं. ये वक्त मेरे लिए बहुत बुरा था यहां तक कि मुझे थैरेपी लेने की जरुरत महसूस होने लगी थी. नोरा ने यह भी बताया कि एक एजेंसी ने उनसे 20 लाख रुपये की ठगी भी की थी. उन्होंने मुझे काम देने का लालच देकर 20 लाख रुपये लिए और फिर कभी वापस नहीं दिए. वो पैसे मैंने एक विज्ञापन में काम करके कमाए थे.
गानों से मचाई तबाही
नोरा ने 2014 में फिल्म रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स से बॉलीवुड में शुरुआत की थी इसके बाद उन्होंने बाहुबली के मनोहरी सॉन्ग भी किया. उन्हें असली सफलता सत्यमेव जयते के सॉन्ग दिलबर और स्त्री के सॉन्ग कमरिया से मिली. दिलबर ने एक बिलियन व्यूज क्रॉस किए और नोरा करोड़ों दिलों पर छा गईं. इसके बाद नोरा कई फिल्मों में स्पेशल सॉन्ग की पहली पसंद बन गईं.
नोरा के कुछ स्पेशल सॉन्ग
1. मनोहरी- बाहुबली (2015)
2. रॉक द पार्टी- रॉकी हैंडसम (2016)
3. दिलबर- सत्यमेव जयते (2018)
4. कमरिया- स्त्री (2018)