हैदराबाद: ग्लोबल स्टार शाहरुख खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्मयूर के लिए भी जाने जाते हैं. शाहरुख खान ने कई मौकों पर सवाल करने वालों की चंद सेकंड में बोलती बंद की है. इसमें कोई जर्नलिस्ट हो या फिर कोई स्टार्स या फिर उनके बिगडै़ल फैंस. शाहरुख खान किसी भी मुद्दे पर अपनी ऐसी राय रखते हैं, जो किसी भी व्यक्ति के विचारों से मेल नहीं खाती है. हाल ही में शाहरुख खान ने चौंकाने वाला बयान दिया है. शाहरुख लोकार्नो के पोडकास्ट में बात कर रहे थे, जहां उन्होंने साफ-साफ कहा कि आजकल के दिनों में 'सेंस ऑफर ह्यूमर' सही नहीं रहा है, क्योंकि लोग जल्द ही इसका बुरा मान जाते हैं. अपने इस लेख में हम शाहरुख खान के कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के कुछ उदाहरण आपको दिखाने जा रहे हैं.
'रिटायरमेंट ले लो' पर SRK का जवाब
वहीं, शाहरुख खान फ्लॉप चल रहे थे और 'पठान' की रिलीज का इंतजार कर रहे थे. 'पठान' की रिलीज से पहले शाहरुख खान ट्विटर (अब एक्स) पर AskMeAnythingSession के तहत फैंस से जुड़े थे. एक यूजर ने लिखा था, पठान डिजास्टर होगी, रिटायरमेंट ले लो;. इस पर शाहरुख ने समझदारी से जवाब दिया, 'बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते'.
एक महीने में कितना कमा लेते हो?
वहीं, एक ट्विटर सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा था, 'आप महीने का कितना कमा लेते हैं? इस पर शाहरुख खान ने कहा था, प्यार बेशुमार कमाता हूं हर दिन'.
महिला रिपोर्टर की बोलती बंद
बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान एक महिला रिपोर्टर ने शाहरुख खान ने उनके बच्चे के करियर पर सवाल किया था. महिला रिपोर्टर ने पूछा था, 'शाहरुख खान बड़े स्टार हैं, क्या शाहरुख खान ने कभी सोचा है कि उनके बेटे आर्यन खान फ्यूचर में क्या करेंगे'? इस पर शाहरुख खान के जवाब ने महिला रिपोर्टर को सोचने पर मजबूर कर दिया था. शाहरुख खान ने अपने जवाब में महिला रिपोर्टर से उल्टा पूछा लिया, आपकी शादी हो गई?. महिला रिपोर्टर ने हां में जवाब दिया, शाहरुख ने फिर बच्चे हैं पूछा तो भी हां में जवाब दिया, फिर शाहरुख खान ने कहा आप अपने बेटी या बेटे को क्या बनाओगे? इस महिला रिपोर्टर कुछ नहीं बोलीं.
अगले जन्म में क्या बनेंगे शाहरुख खान?
वहीं, एक रिपोर्टर ने शाहरुख खान से पूछा कि वह अगले जन्म में क्या बनना चाहेंगे? इस पर शाहरुख ने खुद रिपोर्टर से पूछ लिया, 'तुम क्या बनोगे अगले जन्म में ? रिपोर्टर ने कहा, 'मैं अगले जन्म में शाहरख खान बनूंगा. इस पर शाहरुख खान ने कहा, 'मैं भी शाहरुख खान बनूंगा अगले जन्म में'.
जब बदतमीजी पर उतर आए थे शाहरुख
वहीं, फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान से एक रिपोर्टर ने पूछा, शाहरुख क्या आपसे पहले मैं फराह से बात कर लूं आपकी इजाजत हो तो? इस पर शाहरुख खान ने बदतमीजी भरे लहजे में कहा, 'जो करना है तो कर तू, बुड्ढा बोल दिया तूने, तुझे लगता है कि यह पूरी की पूरी सभा तेरे बाप की है, जो करना है तू कर लेगा, जो तो पीकर आया है, मैं पीना चाहता हूं, बहुत मजा आ रहा है, हमको भी उतना मजा करना है, जितना तू कर रहा है.
कपिल शर्मा को भी नहीं छोड़ा