हाथों में पिंक चूड़ा, पैरों में मेहंदी, शादी के बाद सामने आई रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की पहली तस्वीर
Rakul Preet Jackky Bhagnani Wedding: शादी के बाद न्यूलीवेड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की पहली तस्वीर सामने आई है. कपल ने 21 फरवरी को गोवा में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी (फोटो- इंस्टाग्राम)
मुंबई: न्यूलीवेड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इन दिनों अपनी ग्रैंड शादी को लेकर सोशल मीडिया से हेडलाइन्स तक छाए हुए हैं. 21 फरवरी को, गोवा के कपल ने रीति-रिवाज के साथ परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. उनके इस बड़े दिन पर कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुई. सोशल मीडिया पर शादी से कपल की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वहीं, शादी के पहल न्यूलीवेड कपल की पहली झलक सामने आई है.
जैकी भगनानी के भाई निक्की भगनानी ने, आज 22 फरवरी को ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने भइया-भाभी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें नए सफर की शुभकामनाएं दी है. ये तस्वीर शादी के बाद क्लिक की गई है. तस्वीर साझा करते हुए निक्की ने कैप्शन में लिखा है, 'जैकी भइया और रकुल प्रीत भाभी को बधाई. दोनों को प्यार'.
निक्की भगनानी की इंस्टाग्राम स्टोरी
इससे पहले निक्की भगनानी ने शादी से तस्वीर साझा करते हुए अपनी भाभी रकुल प्रीत का फैमिली में स्वागत किया. उन्होंने मंडप से शादी कपल की शादी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बधाई हो जैकी भइया और हमारी फैमिली में आपका स्वागत है रकुल प्रीत भाभी.'
निक्की भगनानी की इंस्टाग्राम स्टोरी
मुंबई में कपल की वेडिंग रिस्पेशन अपनी अंतरंग शादी के बाद, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिस्पेशन होस्ट करेंगे, जिसमें बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज शामिल होंगे. हालांकि तारीखों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसके 22 फरवरी के बाद होने की उम्मीद है. रिसेप्शन के लिए कपल ने मुंबई के महंगे स्थानों में से एक, जो हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए जाना जाता, को चुना है.