दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

संजय लीला भंसाली संग 'लव एंड वॉर' साइन करने पर नीतू कपूर को हुआ आलिया-रणबीर पर प्राउड, बोलीं -राहा के पैरेंट्स... - नीतू कपूर प्राउड रणबीर आलिया

संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है, जिसका नाम लव एंड वॉर है. इसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड कास्ट है. इस पर नीतू कपूर ने रिएक्ट किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 10:41 PM IST

मुंबई:हाल ही में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल स्टारर संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया गया. जिस पर रणबीर की मां एक्ट्रेस नीतू कपूर ने रिएक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,'लव एंड वॉर, राहा के पैरेंट्स, तुम दोनों ने मुझे आज प्राउड फील करवाया है संजय लीला भंसाली के साथ कोलेब करके. विक्की कौशल का जादू स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हूं'.

संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट के साथ मिलकर गंगूबाई काठियावाड़ी बनाई, जिसके लिए उन्हें पिछले साल बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. अब आलिया और भंसाली एक बार लव एंड वॉर के साथ फिर से सेट पर वापस आ गए हैं, जिसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया गया है. अब कुछ देर पहले ही नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट पोस्टर शेयर किया और बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ आलिया को देखने के लिए एक्साइटमेंट दिखाया.

संजय लीला भंसाली की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं, फिलहाल उनकी हीरामंडी भी रिलीज होने वाली है और अब लव एंड वॉर भी पाइपलाइन में है. वहीं रणबीर फिलहाल एनिमल का सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं, वहीं विक्की भी सैम बहादुर की सफलता का जश्न मना रहे हैं. हाल ही में तीनों सितारों को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में स्पॉट किया गया था. जहां विक्की कौशल के साथ उनकी वाइफ कैटरीना कैफ भी थीं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details