मुंबई:हाल ही में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल स्टारर संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया गया. जिस पर रणबीर की मां एक्ट्रेस नीतू कपूर ने रिएक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,'लव एंड वॉर, राहा के पैरेंट्स, तुम दोनों ने मुझे आज प्राउड फील करवाया है संजय लीला भंसाली के साथ कोलेब करके. विक्की कौशल का जादू स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हूं'.
संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट के साथ मिलकर गंगूबाई काठियावाड़ी बनाई, जिसके लिए उन्हें पिछले साल बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. अब आलिया और भंसाली एक बार लव एंड वॉर के साथ फिर से सेट पर वापस आ गए हैं, जिसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया गया है. अब कुछ देर पहले ही नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट पोस्टर शेयर किया और बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ आलिया को देखने के लिए एक्साइटमेंट दिखाया.