डेस्क:नयनतारा ने एक ओपन लेटर में साउथ सुपरस्टार धनुष को जमकर लताड़ा है. नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ओपन लेटर में धनुष को खूब खरी-खोटी सुनाई है. नयनतारा के इस ओपन लेटर ने सोशल मीडिया और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया है. दरअसल, यह सारा मामला नयनतारा की लाइफ पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' से जुड़ा है. धनुष ने 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में धनुष ने 3 सेकंड के विजुअल पर आपत्ति दर्ज कर एक्ट्रेस को 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
क्या है आखिर पूरा मामला?
बता दें, नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' के लिए धनुष से उनकी फिल्म 'नानुम राउडी धान' के सॉन्ग और विजुअल्स की अनुमति मांगी थी, जिसके लिए धनुष ने इनकार दिया और 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' का ट्रेलर देख महज 3 सेकंड के विजुअल चोरी के आरोप में 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस एक्ट्रेस को भेज दिया. बता दें, फिल्म नानुम राउडी धान में खुद नयनतारा लीड एक्ट्रेस थी और उन्होंने इसलिए इस फिल्म के गाने और कुछ विजुअल्स की मांग की थी, लेकिन धनुष के मना करने के बाद नयनतारा ने फ्रंट पर आकर एक्टर के खिलाफ बगावत कर दी और कहा कि अब कोर्ट में इसका फैसला होगा.
बता दें, सॉन्ग नानुम राउडी धान फिल्म के टाइटल ट्रेक नानुम राउडी धान को नयनतारा एक हसबैंड विग्नेश शिवान ने लिखा था. फिल्म के डायरेक्टर खुद नयनतारा के हसबैंड विग्नेश शिवान हैं. फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वहीं, अनिरुद्ध रविचंदर ने इस गाने कंपोज कर खुद गाया था.