चंडीगढ़: करीब डेढ़ साल पहले 29 मई 2022 की वो शाम, जिसने पूरे पंजाब को हिलाकर रख दिया था. उस शाम पंजाब ने बहुत कुछ खोया. फैंस उन्हें एक अच्छा सिंगर कहते हैं, पैरेंट्स उन्हें अपना एकमात्र सहारा और दोस्त उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त कहते हैं. जी हां...आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, हम बात कर रहे हैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की, जो पंजाब के एक छोटे से गांव से निकले और पूरी दुनिया में मशहूर हो गए. सिद्धू मूसेवाला की मौत से उनकी मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह पूरी तरह से टूट गए थे.
लेकिन आईवीएफ तकनीक ने उन्हें नई उम्मीद दी. जी हां 17 मार्च की सुबह उनकी जिंदगी में नई रोशनी लेकर आई. दिवंगत गायक मूसेवाला की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है. हालांकि पहले अटकलें थीं कि चरण कौर दो बच्चों को जन्म देने वाली हैं. अब जब चरण कौर को बेटा हुआ है तो सिद्धू मूसेवाला के फैंस के बीच खुशी की लहर है, वे तरह-तरह की चीजों से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं, कोई उन्हें 'निक्का मूसेवाला' कह रहा है, तो कोई 'शुभदीप सिंह' कहकर अपना उत्साह जाहिर कर रहा है.