दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की वेडिंग डेट LEAK, इस दिन सात फेरे लेगा स्टार कपल? - NAGA CHAITANYA AND SOBHITA

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला इस तारीख को शादी करने जा रहे हैं. फैंस को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा.

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 30, 2024, 5:16 PM IST

हैदराबाद :नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तारीख सामने आ गई है. मौजूदा साल में नागा और शोभिता ने धूमधाम से सगाई रचाई थी. अब नागा और शोभिता बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. साउथ एक्ट्रेस और 'ऊ अंटावा गर्ल' सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड अब शोभिता धुलिपाला को अपनी पत्नी बनाने जा रहे हैं. बीती 8 अगस्त को नागा और शोभिता की सगाई ने फैंस के बीच खुशी लहर दौड़ा दी थी. अब कपल की शादी की डेट सामने आ चुकी है.

कब है नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी मौजूदा साल में ही होने जा रही है. ऐसे में कपल के फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागा और शोभिता की शादी आगामी 4 दिसंबर 2024 को होने जा रही है. कहा जा रहा है कि नागा और शोभिता की शादी में फैमिली, करीबी रिश्तेदार और फ्रेंड्स शामिल होंगे. बता दें, हाल ही में नागार्जुन के पिता की अक्किनेनी नागेश्वर राव को याद किया था और साउथ सुपरस्टार ने एक ग्रैंड आयोजन भी किया था. यहां, नागार्जुन ने अपने होने वाली बहू शोभिता को साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी से मिलवाया था.

नागा-शोभिता ने दिया था फैंस को सरप्राइज

बता दें, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की इस कथित डेट की कोई पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में इसका आधिकारिक एलान होना बाकी है. नागा ने साल 2017 में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से शादी रचाई थी और साल 2021 में कपल ने आम सहमति से तलाक ले लिया था. इसके कुछ समय बाद नागा का नाम पोन्नियिन सेलवन एक्ट्रेस शोभिता से जुड़ने लगा था और दोनों कई बार वेकेशन पर भी गए थे, लेकिन नागा और शोभिता ने अपनी रिलेशनशिप पर कभी कुछ नहीं कहा. वहीं, बीते अगस्त महीने में सगाई रचा नागा और शोभिता ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया.

ये भी पढे़ं :

नागा चैतन्य-शोभिता की सगाई के हफ्ते बाद सामंथा का आया क्रिप्टिक पोस्ट, पढ़कर फैंस बोले- आप बहुत.... - Samantha Ruth Prabhu

KTR का मानहानि नोटिस, तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा ने वापस लिए शब्द, चैतन्य-सामंथा के तलाक पर की थी टिप्पणी - K Surekha on Naga Samantha divorce

ABOUT THE AUTHOR

...view details