दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'ना तो मैं मैरिड हूं, ना ही प्रेग्नेंट', राज अनादकट संग सगाई की खबरों को फेक बताने के बाद बोलीं 'बबीता जी' - Munmun Dutta Raj Anadkat

Munmun Dutta : तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने को-स्टार राज अनादकट संग सगाई की खबरों को फेक बताने के बाद अब कहा है कि वह ना तो मैरिड हैं और ना हीं प्रेग्नेंट.

Munmun Dutta
Munmun Dutta

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 4:19 PM IST

मुंबई :टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता का रोल करने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता और टप्पू फेम एक्टर राज अनादकट काफी चर्चा में हैं. दोनों की सगाई की खबर तेजी से फैल रही हैं, जिस पर दोनों ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं. अब 'बबीता' ने सगाई की खबरों का खंडन कर कहा है कि वह ना तो मैरिड हैं और ना ही प्रेग्नेंट.

मुनमुन दत्ता का पोस्ट

मुनमुन दत्ता ने आज 15 मार्च को सोशल मीडिया पर आकर एक पोस्ट साझा किया है. एक्ट्रेस ने यह पोस्ट अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर किया है. यह एक्ट्रेस का सगाई की खबरों पर फ्रेश स्टेटमेंट है. एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की खबरों को फेक बताया है. साथ ही कहा कि जब भी वह शादी करने का फैसला लेंगी इस पूरे गर्व से बताएंगी.

मुनमुन दत्ता का पोस्ट

क्या लिखा है 'बबीता जी' के पोस्ट में ?

फनी, जंगल की आग की तरह कैसे फेक न्यूज फैलाई जाती है और फिर इससे पैर पीछे खींचे जाते हैं, चीजों को फिर से ठीक करते हैं, ना तो सगाई हुई, नही शादी, ना ही मैं प्रेग्नेंट हूं, अगर जब कभी भी मैं शादी करुंगी, चाहे यंगर मैन हो या ओल्ड मैन मैं इसके पूरे गर्व से करूंगी, यह मेरा बंगालीपन है, मुझे बंगाली होने पर पूरा गर्व है, जॉय मां दुर्गा'.

अपने एक और पोस्ट में लिखा है, मैं फालतू की खबरों में अपनी एनर्जी नहीं खर्च करना चाहती हूं, मेरा अच्छे की तरफ ध्यान रहता है, भगवान दयालू है और जिदंगी खूबसूरत'.

आपको बता दें, मुनमुन की उम्र इस वक्त 36 है और राज 27 साल के हो रहे हैं. दोनों की सगाई की खबरों ने पूरी टीवी जगत में हंगामा मचा दिया था. कहा जा रहा था कि दोनों ने मुंबई से बाहर गुपचुप सगाई रचा ली है.

ये भी पढे़ं : 'तारक मेहता...' फेम मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने सगाई की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- फेक न्यूज...


ABOUT THE AUTHOR

...view details