मुंबई : मोस्ट कंट्रोवर्शियल टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 का खिताब जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी अपने घर डोंगरी पहुंच चुके हैं. डोंगरी के राजा मुनव्वर जैसे ही अपने मोहल्ले की सड़क पर पहुंचे उनकी गाड़ी के आस-पास फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा. मुनव्वर के फैंस उनके विजेता घोषित होने के बाद से उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. अब डोंगरी से सामने आए यह वीडियो बता रहे हैं कि आखिर मुनव्वर कैसे नहीं जीतते. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुनव्वर की कार उनके सैंकड़ों फैंस घिरी हुई है और मुनव्वर ने भी अपने फैंस को नाराज नहीं किया और कार से बाहर निकलकर उन्हें बिग बॉस 17 की ट्रॉफी के दर्शन कराए. एक कॉमनर के लिए लोगों में इतना प्यार देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
विजेता को देखने उमड़ा फैंस का सैलाब
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में बिग बॉस 17 के विनर को अपने फैंस संग सेल्फी भी लेते देखा जा रहा है. फारुकी के चेहरे पर ट्रॉफी की जीत की खुशी और फैंस से मिल रहे बेशुमार प्यार की झलक देखी जा सकती है. विजेता ने ब्लू डेनिम पर ऑलिव कलर टी-शर्ट और उस पर ऑफ व्हाइट जैकेट पहनी हुई है. साथ ही उन्होंने सन-ग्लास भी लगाए हुए हैं. मुनव्वर इस जीत का फैंस के बीच बाहें खोलकर स्वागत कर रहे हैं. बता दें, मुनव्वर गुजरात के जूनागढ़ के नागपाड़ा से हैं और उन्हें डोंगरी का राजा भी कहा जाता है. मुनव्वर पेशे से एक स्टेंडअप कॉमेडियन और रैपर हैं.
बिग बॉस 17 में फिनाले में किसे हराया?
बता दें, छोटे से शहर से टीवी की दुनिया में पहुंचे मुनव्वर ने बिग बॉस 17 के फिनाले में टीवी एक्टर अभिषेक को हराया है. टॉप 3 की रेस में मुनव्वर का मुकाबला बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा और टीवी एक्टर अभिषेक से था. मन्नारा के बाहर होने के बाद मुनव्वर और अभिषेक फाइनल के बीच फाइनल जंग हुई, जिसमें 'डोंगरी के राजा' को उनके फैंस ने भारी वोटों से जितवाया. वहीं, जीत के बाद विजेता ने अपनी इस बेशकीमती ट्रॉफी को अपने पेरेंट्स के नाम किया.