मुंबई: दिग्गज एक्टर जीतेंद्र ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोट डालकर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाया. उनके साथ उनकी बेटी और फिल्म मेकर एकता आर कपूर भी थीं. आज मुंबई में बड़ी संख्या में सेलिब्रिटीज लोकतंत्र के महोत्सव का हिस्सा बने. जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, संजय दत्त, सुनील शेट्टी जैसे बॉलीवुड सितारे शामिल थे.
इन सितारों ने भी डाला वोट, लोगों से की वोट डालने की अपील
मुंबई में हुए पांचवें चरण में शिल्पा शेट्टी, आर माधवन, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार, धर्मेंद्र, परेश रावल, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, सान्या मल्होत्रा, राजकुमार राव और जान्हवी कपूर, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय, सारा अली खान, अनन्या पांडे, चंकी पांडे, रेखा, माधुरी जैसे सितारों ने भी मतदान किया. वहीं कई सितारों ने लोगों से वोट डालने की अपील भी की. शाहरुख खान और सलमान खान ने कुछ टाइम पहले ही सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए देशवासियों से अपील की थी. वहीं आयुष्मान खुराना ने भी पांचवां चरण शुरू होने से पहले फैंस से वोट डालने की अपील की थी.