दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

भारत की पहली Multiverse फिल्म में सुपरहीरो बनेगा ये साउथ स्टार, फर्स्ट लुक आया सामने - MULTIVERSE MANMADHAN

भारत की पहली मल्टीवर्स फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिसमें साउथ इंडस्ट्री का बेहतरीन एक्टर सुपरहीरो बनेगा.

Multiverse Manmadhan
मल्टीवर्स मनमधन (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 16, 2025, 3:34 PM IST

हैदराबाद:भारत सुपरहीरो वाली फिल्में पसंद करने वालों की संख्या करोड़ों में हैं और ऐसे ही सिनेमालवर्स के लिए अब साउथ इंडिया की तरफ से बड़ा एलान हुआ है. क्योंकि भारत की पहली मल्टीवर्स फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. फिल्म का नाम है मल्टीवर्स मनमधन. आइए जानते हैं कौन सा साउथ स्टार इसमें सुपरहीरो बनेगा और कैसी होगी फिल्म.

ये साउथ स्टार बनेगा सुपरहीरो

भारत की पहली मल्टीवर्स फिल्म में मलयालम स्टार निविन पॉली सुपरहीरो बनेगें. मल्टीवर्स मनमधन में निविन लीड रोल प्ले करने के लिए तैयार हैं. पॉली ने खुद इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया पर की है. फर्स्ट लुक पोस्टर करते हुए निविन ने लिखा, 'यह मेरे दिल के बहुत करीब है, भारत की पहली मल्टीवर्स सुपरहीरो फिल्म, मल्टीवर्स मनमधन की घोषणा करते हुए काफी एक्साइटेड हूं, जिसका निर्देशन आदित्यन चंद्रशेखर ने किया है और आनंदू और निथिराज इसके को-राइटर हैं. इस वाइल्ड, मजेदार राइड को स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. दादा और रीसू, आपकी इच्छा उड़ान भर रही है-ठीक वैसे ही जैसे आप दोनों ने इसकी कल्पना की थी'.

कैसा है फिल्म का फर्स्ट लुक

मल्टीवर्स मनमधन का फर्स्ट लुक काफी एडवेंचरस है, जिसमें यूनिवर्स की झलकु के साथ धरती की चीजों जैसे बिल्डिंग, कार, पहियों, बंदूक, चैन, मोबाइल फोन, साइरन जैसी चीजें हवा में हैं और दो तरफ से बंधी रस्सी पर एक सुपरहीरो खड़ा है. पोस्टर देखने में काफी दिलचस्प है और एक रोमांचक फिल्म कहोने का दावा करता है.

पैन इंडिया फिल्म होगी मल्टीवर्स मनमधन

मल्टीवर्स मनमधन ना सिर्फ एक मल्टीवर्स सुपरहीरो फिल्म है बल्कि ये एक पैन इंडिया वेंचर भी है जिसे मलयालम, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु समेत कई भाषाओं रिलीज किया जाएगा. फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन प्रोसेस में है और निविन के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें निविन की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. इसीलिए उम्मीद की जा रही है कि मल्टीवर्स मनमधन निविन के लिए अच्छा कमबैक होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details