दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: दीपिका पादुकोण से मिलने अस्पताल गए मुकेश अंबानी, एक्ट्रेस के न्यू बोर्न बेबी को दिया आशीर्वाद - Deepika Padukone and Mukesh Ambani - DEEPIKA PADUKONE AND MUKESH AMBANI

Deepika Padukone and Mukesh Ambani : देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी हाल ही में मां बनी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके न्यू बोर्न बेबी से मिलने गये हैं. देखें वीडियो

Mukesh Ambani
दीपिका पादुकोण (IANS/ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 10, 2024, 9:43 AM IST

मुंबई :दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बीती 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं. दीपिका ने एक बेटी को जन्म दिया है, जिससे स्टार एक्ट्रेस के घर में खुशियां ही खुशियां हैं. दीपिका ने अपने पहले बेबी को एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में जन्म दिया है. दीपिका और रणवीर अभी भी अस्पताल में हैं और उनसे रिश्तेदार मिलने पहुंच रहे हैं. वहीं, बीती रात रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी अस्पताल पहुंचे और दीपिका और उनके न्यू बोर्न बेबी का हाल चाल लिया.

दीपिका और उनके बच्चे से मिलने पहुंचे मुकेश अंबानी

अस्पताल के बाहर मुकेश अंबानी अपनी कार में स्पॉट हुए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि मुकेश अंबानी अस्तपाल के लिये जाते दिख रहे हैं. बता दें, दीपिका पादुकोण शादी के 6 साल बाद मां बनी हैं. रणवीर सिंह ने साल 2018 में दीपिका पादुकोण को इटली में अपनी दुल्हन बनाया था. रणवीर और दीपिका एक दूजे को साल 2012 से डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला में देखा गया था. फिल्म सुपरहिट हुई और दीपवीर की जोड़ी भी हिट हुई.

दीपिका और रणवीर का लगा था बधाईयों का तांता

वहीं, दीपवीर के घर बेटी होने पर आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, परिणीति चोपड़ा, समेत कई स्टार्स ने कपल को पेरेंट्स बनने की बधाई दी है.वहीं, मुकेश अंबानी ने भी दीपिका और उनके बच्चे का हाल चाल जाना है. बता दें, दीपिका गणेश चतुर्थी (7 सितंबर) के अगले दिन मां बनी हैं. इससे पहले रणवीर और दीपिका ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया था और बप्पा का आशीर्वाद लिया और अगले दिन दीपिका पादुकोण मां बन गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details