दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शादी की दूसरी सालगिरह मना रहीं मौनी रॉय, पति संग शेयर किए अनदेखे मोमेंट, टाइगर से दिशा तक इन सेलेब्स ने किया विश

Mouni Roy and Suraj Nambiar Wedding Anniversary: टीवी की 'नागिन' हसीना मौनी रॉय अपने पति के साथ शादी की दूसरी सालगिरह मना रही हैं. एक्ट्रेस ने पति को विश किया तो सेलेब्स भी अब कपल को बधाई दे रहे हैं.

शादी की दूसरी सालगिरह मना रहीं मौनी रॉय
शादी की दूसरी सालगिरह मना रहीं मौनी रॉय

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2024, 11:48 AM IST

मुंबई :टीवी की खूबसूरत हसीना मौनी रॉय आज 27 जनवरी को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रही हैं. मौनी रॉय ने साल 2022 में बंगाली और साउथ इंडियन कल्चर से बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार से शादी रचाई थी. अब मौनी रॉय की शादी को आज 27 जनवरी को दो साल हो चुके हैं. शादी की दूसरी सालगिरह मना रहीं मौनी रॉय ने अपनी सईयां संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

मौनी-सूरज ने एक-दूजे को किया विश

इन तस्वीरों को शेयर कर मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा है, शादी के दो साल, 730 दिन की अनगिनत यादें, मेरे बोलने और तुम्हारे सुनने के बहाने के 63,072,000 सेकंड, हैप्पी एनिवर्सरी बेबी'. वहीं, सूरज ने भी यही पोस्ट अपने इंस्टग्राम पर शेयर कर स्टार वाइफ मौनी रॉय को विश किया है.

कपल की अनदेखी खूबसूरत तस्वीरें

मौनी और सूरज ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर जो विशिंग पोस्ट एक-दूजे के लिए शेयर किया है, उसमें कपल की वेडिंग फेस्टिविटिज की यादगार 9 तस्वीरें हैं. पहली तस्वीर में कपल खुलकर हंसता दिख रहा है, दूसरी तस्वीर में सूरज मौनी की मांग भर रहे हैं, तीसरी तस्वीर में कपल एक-दूजे को देख मुस्कुरा रहा है, चौथी तस्वीर कपल की शादी की है, पांचवीं तस्वीर कपल के पहले करवा चौथ की है, जिसमें सूरज मौनी के गालों पर किस कर रहे हैं. वहीं, अगली चार तस्वीरों में दो मौनी के श्रृंगार की है और एक में वह मेहंदी फ्लॉन्ट कर रही हैं और आखिरी तस्वीर में कपल के हाथों में एक फूल के साथ जायफल रखा हुआ है.

सेलेब्स ने भी किया विश

अब मौनी-सूरज की शादी की दूसरी सालगिरह पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स का भी प्यार बरस रहा है. टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, सोनम बाजवा, नुपूर सेनन, सोफी चौधरी, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (पूर्व एक्ट्रेस) ने भी कपल को शादी की दूसरी सालगिरह पर बधाई दी है.

ये भी पढे़ं : बिग बॉस 17 की विनिंग ट्रॉफी का फर्स्ट लुक आउट, जानें कौनसा कंटेस्टेंट इसे ले जाएगा घर?


ABOUT THE AUTHOR

...view details