दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'रिम-झिम गिरे सावन...' बारिश का मौसम और ये सदाबहार गाने, इस मानसून को बना देंगे और भी खास - Monsoon Old Songs

Monsoon Evergreen Songs: बारिश का मौसम अपने साथ नई ताजगी लेकर आता है, और इस ताजगी को और भी खूबसूरत बनाता है म्यूजिक. अगर ये म्यूजिक पुराना हो तो मजा दोगुना हो जाता है. मानसून शुरू हो चुका है और ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सदाबहार गाने जो आज भी उतने ही लोकप्रिय और मेलोडियस हैं. जो बारिश के मौसम में मन को खुश कर देते हैं. तो आज ही अपनी प्लेलिस्ट में जोड़िए ये खास गाने.

Monsoon Evergreen Songs
मानसून के सदाबहार गाने (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 23, 2024, 2:00 PM IST

मुंबई: 'कहते हैं ना ओल्ड इज गोल्ड'... बिल्कुल सही कहते हैं. क्योंकी हम आपको ऐसे कुछ पुराने गानों से रुबरु करवाने जा रहे हैं जो आज भी सदाबहार हैं और आने वाले कई सालों तक रहेंगे. चूंकी मानसून दस्तक दे चुका है और बारिश की बूंदे कह रही हैं कि अब गर्मी की वजह से परेशान होने की जरुरत नहीं बल्कि अब तो आसमान के नीचे बेखौफ आकर खूबसूरत बरसात को महसूस करने का समय है. अगर बाहर नहीं आना तो भी कोई बात नहीं खिड़की के झरोखे में बैठकर चाय की चुस्कियां लेते हुए अपना पसंदीदा म्यूजिक सुनकर भी बारिश को एंजॉय किया जा सकता है. तो आइए आपका काम थोड़ा आसान कर देते हैं.

वैसे तो बॉलीवुड में बारिश से जुड़े कई गाने हैं लेकिन पुराने गानों की बात ही कुछ और है. आज भी कई पुराने गाने उतने ही सदाबहार और दिल को खुश करने वाले हैं. तो पुराने गानों के सागर से हम कुछ मोती निकालकर आपके लिए लाए हैं जिन्हें आप अपनी प्लेलिस्ट में जगह दे सकते हैं. तो आइए आपको रुबरु करवाते हैं उन गानों से...

1. सावन का महीना, पवन करे सोर

'सावन का महीना पवन करे सोर...' गाना साल 1967 में रिलीज हुई फिल्म 'मिलन' का है. जिसमें सुनील दत्त और नूतन को कास्ट किया गया. आज भी ये गाना उतना ही फेमस है और बारिश के मौसम खासकर सावन में कहीं न कहीं सुनने को मिल ही जाता है. इसे लता मंगेशकर और मुकेश ने आवाज दी है वहीं इसके लिरिक्स आनंद बख्शी ने लिखे हैं.

2. रिम-झिम गिरे सावन, सुलग सुलग जाए मन

अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी पर फिल्माया गया यह गाना बारिश का मौसम आते ही कई लोगों के जहन में आ ही जाता है. यह गाना 1979 की फिल्म 'मंजिल' का है. इसमें किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने आवाज दी है.

3. प्यार हुआ इकरार हुआ

लता मंगेशकर और मन्ना डे की आवाज में गाया हुआ गाना 'प्यार हुआ इकरार हुआ', आज भी उतना ही पॉपुलर है. भले ही स्क्रीन ब्लैक-व्हाईट रही हो लेकिन राज कपूर और नरगिस पर फिल्माया गया यह गाना आज भी मानसून के टॉप सदाबहार गानों में से एक है.

4. भीगी भीगी रातों में

साल 1974 की फिल्म 'अजनबी' का गाना 'भीगी भीगी रातों में' मानसून के टॉप सॉन्ग्स में से एक है. राजेश खन्ना और जीनत अमान पर फिल्माया गया यह गाना काफी रोमांटिक और बारिश के मौसम में दिल खुश करने वाला है. इसे किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया है. इसके लिरिक्स आनंद बख्शी ने लिखे हैं.

5. अब के सजन सावन में

'अब के सजन सावन में' गाना फिल्म 'छुपके छुपके' का है जो 1975 में रिलीज हुई थी. इसमें सुपरस्टार धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर को स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था. गाने में दोनों की केमेस्ट्री कमाल की है. इस रोमांटिक गाने को आप अपनी प्लेलिस्ट में जोड़ सकते हैं और बारिश के मौसम को एंजॉय कर सकते हैं.

6. बरसात में हमसे मिले

ये गाना राज कपूर और नरगिस की फिल्म 'बरसात' का है जिसके लिरिक्स हैं बरसात में 'हमसे मिले तुम, तुमसे मिले हम' हैं. इसे लता मंगेशकर ने गाया है वहीं लिरिक्स शैलेंद्र ने लिखे हैं. ये फिल्म 1949 में आई थी लेकिन इस टाइम में भी बरसात का यह गाना कई लोग गुनगनाते हैं. ये एक मजेदार और मूड को लाइट करने वाला गाना है जिसे आप बारिश में एंजॉय कर सकते हैं.

7. एक लड़की भीगी भागी सी

अगर आप कोई ऐसा गाना ढूंढ रहे हैं जो मजेदार, रोमांटिक और लाइट मूड करने वाला हो तो आप ये गाना अपनी प्लेलिस्ट के लिए चुन सकते हैं. 'एक लड़की भीगी भागी सी' को किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को किशोर कुमार और मधुबाला पर फिल्माया गया है. ये गाना 1958 में आई फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' का है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details