दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

यूरोप टूर पर बेटी पर प्यार लुटाते दिखे महेश बाबू, सामने आईं साउथ सुपरस्टार की फैमिली संग तस्वीरें - Mahesh Babu - MAHESH BABU

Mahesh Babu Europe Tour : महेश बाबू की फैमिली संग यूरोप टूर की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में महेश बाबू की बेटी सितारा संग खूबसूरत बोन्डिंग दिख रही है.

Mahesh Babu
Mahesh Babu

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 5:03 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 5:25 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू हाल ही में अपनी फैमिली के साथ स्विट्जरलैंड वेकेशन पर गए थे. इस यूरोप ट्रिप पर गुंटूर कारम स्टार के साथ उनकी स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर, बेटी सितारा और बेटे गौतम भी मौजूद थे. इसके साथ-साथ नम्रता की स्टार बहन शिल्पा शिरोडकर की फैमिली भी इस टूर पर थी. अब महेश बाबू और उनकी फैमिली ने अपनी यूरोप ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. इन तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.

महेश बाबू ने अपनी बेटी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है, यूरोप 2024. इस तस्वीर में वह अपने बेटी को थामे दिख रहे हैं और बालों से अपना चेहरा छिपाया हुआ है. दूसरी तस्वीर में महेश बाबू की बेटी और बेटा एक साथ दिख रहे हैं. तीसरी तस्वीर में बर्फ पड़ती दिख रही है. वहीं, सितारा ने आज 12 अप्रैल को अपनी स्टार पापा महेश बाबू संग खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में महेश अपनी बेटी को चूमते दिख रहे हैं.

इससे पहले नम्रता शिरोडकर अपनी फैमिली संग यूरोप ट्रिप की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उनकी बहन शिल्पा शिरोडकर भी दिख रही थीं. वहीं, सितारा ने F1 ड्राइवर कार्लोस सैंज संग भी अपनी एक तस्वीर यूरोप टूर से शेयर की थी.

महेश बाबू का वर्कफ्रंट

महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें बीती मकर संक्रांति (12 जनवरी) को रिलीज हुई फिल्म गुंटूर कारम में देखा गया था. यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है. संक्रांति पर गुंटूर कारम का तेजा सज्जा स्टारर 'हुनमान' समेत चार फिल्मों से मुकाबला हुआ था. इसमें नागार्जुन की ना सामी रंगा भी शामिल थी. अह महेश बाबू आरआरआर डायरेक्टर एस.एस राजामौली के साथ अपनी अगली फिल्म SSMB28 करेंगे. जापान में आरआरआर की स्क्रीनिंग के दौरान राजामौली ने खुलासा किया था कि फिल्म प्री-प्रोड्क्श में चल रही है.

ये भी पढ़ें :

WATCH : जापान के 110 साल पुराने थिएटर में दिखा RRR का म्यूजिकल शो, राजामौली ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन - SS Rajamouli


WATCH: अमेरिका में बास्केटबॉल मैच में बजा महेश बाबू की फिल्म का गाना 'कुर्ची मदाथा पेटी', जमकर थिरके खिलाड़ी - Mahesh Babu


Last Updated : Apr 12, 2024, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details