हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू हाल ही में अपनी फैमिली के साथ स्विट्जरलैंड वेकेशन पर गए थे. इस यूरोप ट्रिप पर गुंटूर कारम स्टार के साथ उनकी स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर, बेटी सितारा और बेटे गौतम भी मौजूद थे. इसके साथ-साथ नम्रता की स्टार बहन शिल्पा शिरोडकर की फैमिली भी इस टूर पर थी. अब महेश बाबू और उनकी फैमिली ने अपनी यूरोप ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. इन तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
महेश बाबू ने अपनी बेटी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है, यूरोप 2024. इस तस्वीर में वह अपने बेटी को थामे दिख रहे हैं और बालों से अपना चेहरा छिपाया हुआ है. दूसरी तस्वीर में महेश बाबू की बेटी और बेटा एक साथ दिख रहे हैं. तीसरी तस्वीर में बर्फ पड़ती दिख रही है. वहीं, सितारा ने आज 12 अप्रैल को अपनी स्टार पापा महेश बाबू संग खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में महेश अपनी बेटी को चूमते दिख रहे हैं.
इससे पहले नम्रता शिरोडकर अपनी फैमिली संग यूरोप ट्रिप की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उनकी बहन शिल्पा शिरोडकर भी दिख रही थीं. वहीं, सितारा ने F1 ड्राइवर कार्लोस सैंज संग भी अपनी एक तस्वीर यूरोप टूर से शेयर की थी.
महेश बाबू का वर्कफ्रंट