हैदराबाद: टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार शाम को 86 साल की उम्र में निधन हो गया . दिग्गज उद्योगपति का निधन भारत के लिए एक युग का अंत है. रतन टाटा को सोमवार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. दिग्गज के निधन से पूरे देश में शोक का माहौल बना हुआ है. इसका असर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी देखने को भी मिला है.
चिरंजीवी ने रतन टाटा के लिए लिखा इमोशनल नोट
गुरुवार को साउथ मेगास्टार चिरंजीवी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रतन टाटा की थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की और उसे एक इमोशनल नोट के साथ जोड़ा. उन्होंने अपने नोट में लिखा है, 'यह सभी भारतीयों के लिए दुखद दिन है. पीढ़ियों से एक भी भारतीय ऐसा नहीं है, जिसका जीवन किसी न किसी तरह से उनकी सेवाओं से प्रभावित न हुआ हो'.
मेगास्टार ने आगे लिखा है, 'हमारे देश के सबसे महान दूरदर्शी लोगों में से एक, एक महान उद्योगपति, एक असाधारण परोपकारी और एक बेहतरीन इंसान, श्री रतन टाटा के योगदान ने न केवल टाटा ब्रांड को वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया, बल्कि हमारे राष्ट्र निर्माण में भी शानदार योगदान दिया. एक सच्चे मेगा आइकन. उनके जाने से हमने एक अमूल्य दिमाग खो दिया. भारतीय उद्यमियों में उन्होंने जो मूल्य, ईमानदारी और दूरदर्शिता पैदा की है, वह हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित और मार्गदर्शन करेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले'.
'रतन टाटा जी मेरे निजी हीरो- कमल हासन
साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर रतन टाटा के योगदान पर प्रकाश डालते हुए एक नोट शेयर है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'रतन टाटा जी मेरे निजी हीरो थे, जिनके जैसा बनने की मैंने पूरी जिंदगी कोशिश की है. एक राष्ट्रीय खजाना जिसका राष्ट्र निर्माण में योगदान आधुनिक भारत की कहानी में हमेशा के लिए अंकित रहेगा. उनकी असली समृद्धि भौतिक संपदा में नहीं बल्कि उनकी नैतिकता, ईमानदारी, विनम्रता और देशभक्ति में निहित थी'.
उन्होंने आगे लिखा है, '2008 के मुंबई हमलों के तुरंत बाद, मैं उनसे प्रतिष्ठित ताज होटल में ठहरने के दौरान मिला था. राष्ट्रीय संकट के उस क्षण में, यह दिग्गज मजबूती से खड़ा रहा और एक राष्ट्र के रूप में पुनर्निर्माण और मजबूत होने के लिए भारतीय भावना का अवतार बन गया. उनके परिवार, दोस्तों, टाटा समूह और मेरे साथी भारतीयों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाए'.
जूनियर एनटीआर
आरआरआर सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. देवरा ने एक्स पर लिखा है, 'उद्योग जगत के दिग्गज, सोने का दिल. रतन टाटा जी के निस्वार्थ परोपकार और दूरदर्शी नेतृत्व ने अनगिनत लोगों के जीवन को बदल दिया है. भारत उनका ऋणी है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे'.