हैदराबाद: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में कई वीवीआईपी गेस्ट पहुंचे है, जिसमें फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का भी नाम शामिल है. जश्न में शामिल होने के लिए मार्क जुकरबर्ग आज 1 मार्च को अपनी पत्नी संग गुजरात के जामनगर में पहुंचे. एयरपोर्ट पर कपल का भारतीय अंदाज में स्वागत किया गया. वहीं, अब उन्होंने सेलिब्रेशन में शामिल होने से पहले अपनी पत्नी संग तस्वीरें शेयर की है. साथ ही, भारतीय शादी को लेकर बयान भी दिया है.
शुक्रवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने से पहले मार्क जुकरबर्ग ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर खूबसूरत पत्नी प्रिसिला चान के साथ तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'मुझे भारतीय शादी पसंद है. अनंत और राधिका को बधाई.'