दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'नेशनल क्रश' बनीं मनु भाकर, पेरिस ओलंपिक में मेडल जीत रचा है इतिहास, जानें इनके बारे में सब कुछ - Manu Bhaker - MANU BHAKER

Who is Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की जीत का खाता खोलने वालीं महज 22 साल की मनु भाकर नेशनल क्रश बन गई हैं. सोशल मीडिया पर मनु भाकर के हुनर और उनकी खूबसूरती की खूब चर्चा है. जानिए कौन हैं मनु भाकर?

Manu Bhaker
मनु भाकर (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 29, 2024, 10:14 AM IST

हैदराबाद:पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की जीत का खाता खोलने वालीं शूटर मनू भाकर ने विश्वभर में देश का परचम लहरा दिया है. इसी के साथ मनु ओलंपिक में पहली मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई हैं. मनू ने 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता है. 22 साल की मनु रातों-रात पूरे हिंदुस्तान में छा गई हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयों के तांता लगा हुआ है. मनू एक एथलीट होने के बाद सुंदरता में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को भी फैल कर रही हैं. इसी चलते अब वह नेशनल क्रश का टैग ले रही हैं.

नेशनल क्रश बनीं मनु भाकर

सोशल मीडिया पर मनु भाकर के खेल और उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ हो रही है. एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में एक्ट्रेस को दीपिका पादुकोण, तृप्ति डिमरी, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा से भी ज्यादा खूबसूरत बताया जा रहा है. वहीं, एक तस्वीर में मनु अपने चार अलग-अलग देसी अवतार में दिख रही हैं. एक में वह सिलाई कर रही हैं, तो दूसरी तस्वीर में वह देसी लुक (सूट सलवार) में हैं, तीसरी तस्वीर में वह धार्मिक दिख रही हैं और चौथी तस्वीर में उनके हाथ में पेरिस ओलंपिक 2024 का कांस्य पदक है. बता दें, मनु भाकर को वायलिन बजाने का भी शौक है.

मनु भाकर ने बनाया ये रिकॉर्ड

मनु ओलंपिक जीतने वालीं तीसरी सबसे युवा खिलाड़ी और निशानेबाज बन गई हैं. मनु ने अभिनव बिंद्रा का रिकॉर्ड तोड़ सबसे कम उम्र में ओलंपिक मेडल जीतने क रिकॉर्ड बनाया है. मनु ने 22 साल तो साल 2008 में शूटर अभिनव बिंद्रा ने 25 साल की उम्र में पहला मेडल जीता था. वहीं, पीवी सिंधू ने महज 21 साल की उम्र में रियो ओलंपिक 2016 में अपना पहला पदक जीता था.

अभी भी गोल्ड जीत सकती हैं मनु भाकर

बता दें, मनू 10 मीटर के अलावा 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भाग लेंगी. अगर यहां वह गोल्ड जीत जाती हैं तो वह भारत के इतिहास की गोल्डन गर्ल बन जाएंगी. बता दें, जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा के नाम सबसे कम उम्र (23 साल) में गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड है.

कौन हैं मनु भाकर

मनु भाकर का जन्म झज्जर (हरियाणा) में हुआ था. मनु स्कूल के टाइम से ही एक शानदार एथलीट रही हैं. टेनिस, स्केटिंग और बॉक्सिंग जैसे खेलों में अपना दमखम दिखा चुकी हैं. मार्शल आर्ट 'थांग ता' में उन्होंने नेशनल लेवल पर जीत हासिल की है. वहीं, वह जब 14 साल की हुईं तो शूटिंग को अपना करियर चुना.

धार्मिक हैं मनु भाकर

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने के बाद बताया कि वह कृष्ण की भक्त हैं और उन्होंने भगवद गीता को बार-बार पढ़ा है. मनु ने कहा मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और फिर सबकुछ भगवान पर छोड़ दिया. वहीं, 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन मनु ने घर में पूजा की थी. इसकी एक तस्वीर भी शेयर की थी.

ये भी पढ़ें :

पेरिस ओलंपिक में भारत ने जीता पहला पदक, मनु भाकर ने ब्रॉन्ज पर साधा निशाना - Paris Olympics 2024


जानें ओलंपिक में आज तीसरे दिन का भारत का पूरा शेड्यूल, हॉकी टीम, सात्विक-चिराग और लक्ष्य सेन पर होंगी नजरें - Paris Olympics 2024


ABOUT THE AUTHOR

...view details