हैदराबाद:पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की जीत का खाता खोलने वालीं शूटर मनू भाकर ने विश्वभर में देश का परचम लहरा दिया है. इसी के साथ मनु ओलंपिक में पहली मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई हैं. मनू ने 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता है. 22 साल की मनु रातों-रात पूरे हिंदुस्तान में छा गई हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयों के तांता लगा हुआ है. मनू एक एथलीट होने के बाद सुंदरता में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को भी फैल कर रही हैं. इसी चलते अब वह नेशनल क्रश का टैग ले रही हैं.
नेशनल क्रश बनीं मनु भाकर
सोशल मीडिया पर मनु भाकर के खेल और उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ हो रही है. एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में एक्ट्रेस को दीपिका पादुकोण, तृप्ति डिमरी, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा से भी ज्यादा खूबसूरत बताया जा रहा है. वहीं, एक तस्वीर में मनु अपने चार अलग-अलग देसी अवतार में दिख रही हैं. एक में वह सिलाई कर रही हैं, तो दूसरी तस्वीर में वह देसी लुक (सूट सलवार) में हैं, तीसरी तस्वीर में वह धार्मिक दिख रही हैं और चौथी तस्वीर में उनके हाथ में पेरिस ओलंपिक 2024 का कांस्य पदक है. बता दें, मनु भाकर को वायलिन बजाने का भी शौक है.
मनु भाकर ने बनाया ये रिकॉर्ड
मनु ओलंपिक जीतने वालीं तीसरी सबसे युवा खिलाड़ी और निशानेबाज बन गई हैं. मनु ने अभिनव बिंद्रा का रिकॉर्ड तोड़ सबसे कम उम्र में ओलंपिक मेडल जीतने क रिकॉर्ड बनाया है. मनु ने 22 साल तो साल 2008 में शूटर अभिनव बिंद्रा ने 25 साल की उम्र में पहला मेडल जीता था. वहीं, पीवी सिंधू ने महज 21 साल की उम्र में रियो ओलंपिक 2016 में अपना पहला पदक जीता था.
अभी भी गोल्ड जीत सकती हैं मनु भाकर
बता दें, मनू 10 मीटर के अलावा 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भाग लेंगी. अगर यहां वह गोल्ड जीत जाती हैं तो वह भारत के इतिहास की गोल्डन गर्ल बन जाएंगी. बता दें, जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा के नाम सबसे कम उम्र (23 साल) में गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड है.