मुंबई : 74वां बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 15 से 25 फरवरी तक आयोजित हुआ था. इसमें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से कई स्टार्स पहुंचे थे. वहीं, बॉलीवुड से मनोज वाजपेयी और साउथ सिनेमा से अल्लू अर्जुन नें यहां अपना 'पुष्पा' स्टाइल दिखाया था. गौरतलब यहां अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज का प्रीमियर हुआ था. आज 24 फरवरी को एक्टर मनोज वाजपेयी ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल से अल्लू अर्जुन और कुछ साथियों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
मनोज ने अपनी इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इन तस्वीरों को शेयर कर एक्टर ने लिखा है, दे फेबल के दल के साथ बर्लिनेल बज और 12 साल बाद अल्लू अर्जुन और संग स्पेशल री-यूनियन, और हमारी तेलुगू फिल्म वेदम, नई कहानी और पुरानी बॉन्ड्स.