ब्रेन ट्यूमर नहीं बल्कि इस बीमारी से जूझ रहे हैं तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार, एक्टर के मैनेजर ने दी सफाई - Ajith Kumar Health News
Ajith Kumar Health: हाल ही में साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार के ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी की खबर सामने आई थी. खबर की अफवाह सामने आने के बाद एक्टर के मैनेजर का एक स्टेटमेंट सामने आई है, जिसमें इस खबर को झूठा बताया गया है.
हैदराबाद: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजीत कुमार के ब्रेन की सर्जरी होने की अफवाह थी, जिससे उनके फैंस के बीच हलचल मच गई. उन अफवाहों के विपरीत कि उनके ब्रेन से एक सिस्ट को हटाने के लिए उन्होंने सर्जरी कराई थी. फिलहाल वे वर्तमान में नर्व स्वेलिंग का ट्रिटमेंट करा रहे हैं.
वर्तमान में, अजीत कुमार अजरबैजान में 'विदा मुयार्ची' का फिल्मांकन कर रहे हैं, जिसका निर्देशन मिज थिरुमेनी ने किया है. एक्टर के हेल्थ को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी है. खबर है मेकर्स 15 मार्च से फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू करने का प्लान कर रहे हैं.
अजीत कुमार के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि एक्टर को ब्रेन ट्यूमर या सर्जरी नहीं हो रही है. 'विदा मुयार्ची' के कला निर्देशक और अजीत के करीबी दोस्त वेट्री दुरईसामी के निधन के बाद, अजीत रेगुलर चेकअप के लिए अपोलो अस्पताल गए थे. उन्होंने कुछ टेस्ट कराए है, जिसकी रिपोर्ट में पता चला है कि उनके कान के नीचे के अंदरूनी हिस्से में थोड़ी सूजन है, जिससे कोई खतरा नहीं है. डॉक्टरों ने एक ऐसी प्रक्रिया की सिफारिश की जो आधे घंटे में पूरी हो सकती थी, जिसे तुरंत पूरा किया गया.'
मैनेजर ने बताया कि कल तक, सूजन हटा दी गई है. उन्हें आज, 8 मार्च को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. सुरेश चंद्रा ने आश्वासन दिया कि इस छोटे ऑपरेशन से अजीत के किसी भी काम या गतिविधि पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा, यह कहा गया कि अजीत 'विदा मुयार्ची' की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए अगले सप्ताह अजरबैजान की यात्रा करेंगे. सुरेश चंद्रा ने अजीत को तीन महीने के आराम की जरूरत के दावों का भी खंडन किया और इसे गलत जानकारी बताया है.