मुंबई:मशहूर मलयालम फिल्ममेकर रशीद एम एच, जिन्हें शफी के नाम से भी जाना जाता है, का 25 जनवरी, 2025 को 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया. 16 जनवरी को स्ट्रोक आने के बाद उन्हें कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शफी की मृत्यु से पहले कई दिनों तक उनकी हालत गंभीर बनी रही. उनके निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है सेलेब्स ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
चियान विक्रम और मोहनलाल ने जताया दुख
चियान विक्रम ने अपने प्रिय मित्र के खोने पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि हालांकि उनका मित्र अब उनके साथ नहीं है, लेकिन उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी. एक्टर ने लिखा, 'आज, मैंने एक प्रिय मित्र और दुनिया ने एक अविश्वसनीय कहानीकार खो दिया. वह सबसे मजेदार और दिल के अच्छे इंसान थे. कोई ऐसा व्यक्ति जो जिंदगी की छोटी छोटी चीजों में खुशियां देख सकता था. वह अब हमारे बीच नहीं रहेगा लेकिन वह हमेशा हंसी, भावनाओं और यादों में जिंदा रहेगा'.
मोहनलाल ने निर्देशक को श्रद्धांजलि दी उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'डियर शफी मलयालम के बेहतरीन निर्देशकों में से एक थे जिन्होंने सुपरहिट फिल्में बनाईं. एक भी फिल्म में साथ काम नहीं कर पाने के बावजूद, उनके साथ अच्छी दोस्ती थी. शफी को श्रद्धांजलि, जो हमें असमय छोड़ गए'. पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी संवेदना व्यक्त की और महान फिल्ममेकर को श्रद्धांजलि दी.