हैदराबाद :तेलंगाना लोकसभा चुनाव में कई टॉलीवुड स्टार्स चिंरजीवी, अल्लू अर्जुन, राम चरण, जूनियर एनटीआर के बाद आज 13 मई की दोपहरसाउथ सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर ने मतदान कर दिया है. आज 13 मई को तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव रहा है. यहां जुबली हिल्स पर सुबह से ही स्टार्स का तांता लगा हुआ है. अब महेश बाबू ने भी मताधिकार का इस्तेमाल कर देशवासियों को वोट का महत्व समझा दिया है.
महेश बाबू ने पत्नी संग डाला वोट
महेश बाबू को यहां एक दम स्टाइलिश लुक में देखा गया है. महेश बाबू डेनिम पर ब्लू रंग की टी-शर्ट पहनकर पहुंचे और आंखों पर काला चश्मा चढ़ाया हुआ था. वहीं, नम्रता शिरोडकर को ऑलिव कलर आउटफिट में फैशनेबल लुक में देखा गया था. स्टार कपल ने वोट डालने के बाद सीधी अपनी कार पकड़ी और घर की ओर रवाना हो गए.
राम चरण ने भी किया मतदान
वहीं, इसी टाइमिंग में आरआरआर स्टार राम चरण अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी को लेकर पोलिंग बूथ पहुंचे थे. यहां, दोनों ने वोट डालकर कैमरे के सामने अपनि इंक्ड फिंगर शो की.