मुंबई: राज्य सरकार के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कारों की आज अनाउंसमेंट किया गया है. दिग्गज एक्टर शिवाजी साटम को चित्रपति वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2023 की घोषणा की गई है. इसके साथ ही राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2023, दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख को देने की घोषणा की गई है. लेखक, निर्देशक और एक्टर दिगपाल लांजेकर को भी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सोशल मीडिया पर इन पुरस्कारों की जानकारी दी है. दिग्गज एक्टर शिवाजी साटम, एक्ट्रेस आशा पारेख, दिगपाल लांजेकर और दिग्गज लेखक-निर्देशक म्यूजिशियन एन.चंद्रा को राज कपूर विशेष योगदान पुरस्कार दिए जाने की घोषणा के बाद फिल्म इंडस्ट्री से कई लोग बधाई दे रहे हैं.
पुरुस्कार विजेताओं ने ईटीवी से की बातचीत
एक्टर और शिवसेना (शिंदे) के अध्यक्ष सुशांत शेलार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा- आशा पारेख फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, मैं बहुत यंग एक्टर हूं लेकिन उनके काम को भी मान्यता देते हुए सरकार ने उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की है. साथ ही, लेखक, निर्देशक और एक्टर दिगपाल लांजेकर को भी राज कपूर विशेष योगदान पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. लांजेकर ने कई ऐतिहासिक फिल्मों का निर्माण किया है, छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन के बारे में जानकारी नई जनरेशन के सामने लाई गई है. मैं इन तीनों को बधाई देता हूं.