दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

महाराष्ट्र सरकार ने की लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स की घोषणा, आशा पारेख को मिला ये खास सम्मान - v shantaram jeevan gaurav puraskar - V SHANTARAM JEEVAN GAURAV PURASKAR

महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स की घोषणा की. जिनमें दिग्गज एक्टर शिवाजी साटम को चित्रपति वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2023 की घोषणा की गई है. इसके साथ ही राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2023, दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख को देने की घोषणा की गई है.

MH Gov Announces  v shantaram jeevan gaurav puraskar
महाराष्ट्र सरकार ने की लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स की घोषणा (Instagram (Shivaji Satam/Digpal Lanjekar))

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 14, 2024, 6:58 PM IST

मुंबई: राज्य सरकार के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कारों की आज अनाउंसमेंट किया गया है. दिग्गज एक्टर शिवाजी साटम को चित्रपति वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2023 की घोषणा की गई है. इसके साथ ही राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2023, दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख को देने की घोषणा की गई है. लेखक, निर्देशक और एक्टर दिगपाल लांजेकर को भी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सोशल मीडिया पर इन पुरस्कारों की जानकारी दी है. दिग्गज एक्टर शिवाजी साटम, एक्ट्रेस आशा पारेख, दिगपाल लांजेकर और दिग्गज लेखक-निर्देशक म्यूजिशियन एन.चंद्रा को राज कपूर विशेष योगदान पुरस्कार दिए जाने की घोषणा के बाद फिल्म इंडस्ट्री से कई लोग बधाई दे रहे हैं.

पुरुस्कार विजेताओं ने ईटीवी से की बातचीत

एक्टर और शिवसेना (शिंदे) के अध्यक्ष सुशांत शेलार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा- आशा पारेख फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, मैं बहुत यंग एक्टर हूं लेकिन उनके काम को भी मान्यता देते हुए सरकार ने उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की है. साथ ही, लेखक, निर्देशक और एक्टर दिगपाल लांजेकर को भी राज कपूर विशेष योगदान पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. लांजेकर ने कई ऐतिहासिक फिल्मों का निर्माण किया है, छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन के बारे में जानकारी नई जनरेशन के सामने लाई गई है. मैं इन तीनों को बधाई देता हूं.

राज्य सरकार का किया शुक्रिया अदा

ईटीवी भारत को दिया गया दिगपाल का रिएक्शन, बहुत अच्छा लग रहा है. किसी ऐसे व्यक्ति के नाम पर पुरस्कार मिलना खुशी की बात है जिसे आप अपना आदर्श मानते हैं. हमें लगता है कि हम जो मेहनत कर रहे हैं, उसका पुरस्कार राज्य सरकार द्वारा दिया गया है. दिग्गज एक्टर शिवाजी साटम ने कहा, राज्य सरकार से बड़ा पुरस्कार पाकर बहुत खुशी हुई. 1975 से उन्होंने एक्टिंग की है और कई पुरस्कार जीते हैं, राज्य सरकार से इतना बड़ा पुरस्कार पाकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है, मैं चाली में पैदा हुआ था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details