हैदराबाद:इंडियाज गॉट लैटेंट कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है. रणवीर और समय की मुसीबत अभी खत्म भी नहीं हुई और शो में आने वाली राखी सावंत पर भी मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल महाराष्ट्र साइबर सेल ने अब राखी को भी समन भेज दिया है. उन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट अश्लील मजाक विवाद में महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने तलब किया है, जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को अपने एक एपिसोड के दौरान किए गए भद्दे सवाल के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
राखी से होगी पूछताछ
राखी सावंत को इस मामले में पूछताछ के लिए 27 फरवरी को साइबर पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. रणवीर इलाहाबादिया को भी साइबर पुलिस ने तलब किया है और वे 24 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होंगे. यह समन महाराष्ट्र पुलिस द्वारा समय रैना (इंडियाज गॉट लैटेंट के फाउंडर), रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा और अन्य पैनलिस्टों के खिलाफ शो में किए गए कमेंट्स के मद्देनजर मामला दर्ज करने के कुछ दिनों बाद आया है.
आशीष चंचलानी ने किया SC का रूख
बता दें राखी भी समय रैना के शो में एक एपिसोड के पैनलिस्टों में शामिल थीं. इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक रणवीर इलाहाबादिया वाले ही एपिसोड में शामिल हुए यूट्यूबर आशीष चंचलानी की याचिका पर महाराष्ट्र और असम को नोटिस जारी किया था. वह इस विवादित एपिसोड का हिस्सा थे, उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के खिलाफ याचिका दायर की थी. कोर्ट ने उनकी याचिका को इलाहाबादिया की याचिका के साथ जोड़ दिया, जिन्होंने एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की थी.