मुंबई : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन बिग बॉस और टीवी सीरियल चंद्रकांता फेम एक्ट्रेस मधुरिमा तुली ने माफी मांगी है. मधुरिमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्टर से माफी मांगी है. एक्ट्रेस ने पूरे दो साल बाद ऋतिक रोशन से किस मामले में माफी मांगी है और क्या ऋतिक रोशन पर इसका जवाब आया है? वहीं, एक्ट्रेस के इस माफीनामे पर ऋतिक रोशन के फैंस उन्हें क्या-क्या बोल रहे हैं. यहां जानें.
एक्ट्रेस का माफीनामा
मधुरिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, हे ऋतिक, मैं माफी मांगती हूं, मैं दो साल पहले आपको देखकर बहक गई थी, मैं पुरी तरह से सन्न पड़ गई थी, उस दिन से आज तक मुझे इस पर गिल्टी फील हो रहा है, मुझे लगता है कि आपको लगा होगा कि यह कैसी लड़की है, मुझ लगता होगा कि आप इसे भूल गए होंगे, लेकिन सच में मैं आपको बता दूं, मैं सच में कुछ नहीं समझ पाई थी, लेकिन मैं आपकी फिल्म कहो ना प्यार है से फैन हूं, मुझे नहीं पता था कि मैं कैसे आपसे माफी मांगू, लेकिन मुझे यह आईडिया बेस्ट लगा, आशा करती हूं कि आप मुझे माफ कर देंगे, मधुरिमा तुली, आपकी फैन'.
ऋतिक के फैंस क्या बोले?
अब मधुरिमा के पोस्ट पर ऋतिक के फैंस के कमेंट्स की बरसात हो रही है. एक लिखता है, बहुत बढ़िया कि आपने माफी मांगी, ऋतिक दो साल से टेंशन में थे, क्या से क्या गलत हो गई, जो तुमने इन्हें इग्नोर किया.